प्राथमिक तथा द्वितीयक इंद्रधनुष में अंतर स्पष्ट करें। Differentiate between primary and secondary rainbows.

Q.प्राथमिक तथा द्वितीयक इंद्रधनुष में अंतर स्पष्ट करें।

Q.Differentiate between primary and secondary rainbows.

Ans:- प्राथमिक और द्वितीयक इंद्रधनुष में अंतर-जब सूर्य का श्वेत प्रकाश वर्षा के दिनों में वर्षा की बूँदों पर पड़ता है तो कभी-कभी दर्शक को, जिसकी पीठ सूर्य की ओर हो स्पेक्ट्रम के रंगों वाली संकेंद्री चापें दिखाई देती है। इन्हीं रंगीन चापों को इंद्रधनुष कहते है। प्रायः दो इंद्रधनुष एक साथ दिखाई देते हैं जो एक-दूसरे के ऊपर होते है। अंदर वाले इंद्रधनुष  को प्राथमिक इंद्रधनुष तथा बाहर वाले को द्वितीय इंद्रधनुष कहते हैं। द्वितीय इंद्रधनुष की अपेक्षा प्राथमिक इंद्रधनुष अधिक चमकिला और छोटा होता है तथा इसका भीतरी कोर बैंगनी और बाहरी कोर लाल होता है। द्वितीय इंद्रधनुष में रंगों का क्रम प्राथमिक इंद्रधनुष में ठीक उल्टा होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!