फ्लेमिंग के बायें हाथ का नियम लिखे Write Fleming’s left hand rule.

Q. फ्लेमिंग के बायें हाथ का नियम लिखे

  Write Fleming’s left hand rule.

Ans:- फ्लेमिंग के बाएँ हाथ का नियम— किसी चुंबकीय क्षेत्र में स्थित धारावाही चालक पर क्रियाशील बल की दिशा फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम से भी ज्ञात की जा सकती है, जो इस प्रकार है” यदि बाएँ हाथ का अँगूठा (thumb), तर्जनी (forefinger) तथा मध्यमा कीअँगुली (middle finger) परस्पर लंबवत फैलाई जाएँ (चित्र) और यदि मध्य की अँगुली से धारा I की दिशा एवं तर्जनी से चुंबकीय क्षेत्र B की दिशा निरूपित हो तो अँगूठे से चालक पर लगनेवाले बल की दिशा निरूपित होती है।”

Fleming ke baam hast niyam

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!