Q. बहादुर के चले जाने पर निर्मला को किस बात का अफ़सोस हुआ ?
Ans.:- बहादुर के चले जाने पर निर्मला को इस बात का अफ़सोस हुआ की बहादुर चोर नही था उस पे चोरी का झूठा आरोप लगाया गया । और आरोप लगने पर निर्मला ने बहादुर को बहुत ही भला भूरा कही थी बहादुर, निर्मला की सेवा बहुत ही दिल से करता था|