Q भंवर धाराएँ क्या है ?
Ans:- भँवर धाराएँ—जब किसी बन्द वैद्युत परिपथ से बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन होता है, तो उसमें प्रेरित वैद्युत धारा उत्पन्न हो जाती हैं। किसी चुम्बकीय क्षेत्र में इस प्रकार गति करता है कि उससे बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन हो, तो धातु के सम्पूर्ण आयतन में प्रेरित उत्पन्न हो जाती हैं जो कि धातु के टुकड़े की गति का विरोध करती है। ये धाराएँ जल में उत्पन्न भँवर धाराओं के समान चक्करदार होती हैं। अतः इन धाराओं को ‘भँवर धाराएँ’ कहते हैं।
Q. What are eddy currents?
Ans:- Eddy currents are loops of electrical current induced within conductors by a changing magnetic field in the conductor according to Faraday’s law of induction or by the relative motion of a conductor in a magnetic field.