मंगम्मा अपने बेटे बहु से क्यों अलग हो गई ?

Q. मंगम्मा अपने बेटे बहु से क्यों अलग हो गई ?

Ans:-मंगम्मा की बहु नजम्मा ने अपने बेटे को किसी बात पर खूब पिटी | मंगम्मा के मकर र बहु ने मंगम्मा को भी भला बुरा कहती है । मंगम्मा ने अपने बेटे से | निर्णय करने को कहा तो बेटे ने अपनी पत्नी का पक्ष लिया । बेटा बोला अगर में अपनी पत्नी को छोड़ दू तो वह बेसहारा हो जाएगी । तुम्हारा क्या है माँ, तुम्हारें पास गय बैल और पैसा है तुम कही पर गुजर बसर कर लोगी । मंगम्मा ने अपने बेटे के इरादे पढ़ लिया और वह अपने बेटे और बहु से अलग हो गई ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!