लॉरेंटज बल क्या है? / What is Lorentz force?

Q. लॉरेंटज बल क्या है? / What is Lorentz force?

Ans:- लॉरेट्ज बल-यदि कोई आवेशित कण किसी स्थान पर स्थित हो एवं उस स्थान पर विद्युतीय क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र B दोनों स्थित हो तो उस आवेशित कण पर लगने वाला परिणामी बल दोनों बलों के सदिश योगफल के बराबर होता है।

अर्थात्

F = Fe+Fm

Fe=qE

Fm = q(VxB)      ….. (1)

समी० (1) से,

F=qE+q(V+B)   …..  (2)

समी०- (2) को ही लॉरेंटज का संबंध कहा जाता है एवं इस बल को लॉरेंटज का बल कहा जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!