- Q. सच्चे लोकतंत्र की स्थापना के लिए लेखक ने किन विशेषताओं को आवश्यक माना है ?
- Ans.:- सच्चे लोकतंत्र की स्थापना के लिए लेखक निम्नलिखित बातों को आवश्यक माना है
(i) लोगों में वापसी भाईचारा हो
(ii) सामूहिक दिनचर्या हो
(iii) संविधान तथा समाज का सामना सम्मान करें (iv) आपसी भाईचारा की भावना हो
(v) लोग अपने अनुभव का आदान प्रदान कर सके |