Bihar board 2023 Model Paper
BSEB Class 10th Social Science
बिहार बोर्ड 2023 सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर
10वीं 2023 परीक्षा सामाजिक विज्ञान vvi ऑब्जेक्टिव
1. जर्मनी एवं इटली के एकीकरण के समय फ्रांस का शासक कौन था?
A) नेपोलियन बोनापार्ट B) नेपोलियन तृतीय
C) विलियम प्रथम D) ईमैनुअल
2. चार्टिस्ट आंदोलन कहां हुआ ?
A) फ्रांस B) ऑस्ट्रिया
C) हंगरी D) इंग्लैंड
3. यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया ?
A) 1830 में B) 1832 में
C) 1836 में D) 1842 में
4. काबुर की मृत्यु किस वर्ष हुई ?
A) 1862 में B) 1864 में
C) 1870 में D) 1877 में
5. इटली एवं जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अंतर्गत आते हैं ?
A) उत्तरी अमेरिका B) दक्षिणी अमेरिका
C) यूरोप C) पश्चिमी एशिया
6. वार एंड पीस किसकी रचना है ?
A) कार्ल मार्क्स की B) टॉलस्टॉय की
C) दोस्तोंवस्की की D) एजेंल्स की
7. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
A) फरवरी 1917 B) नवंबर 1917
C) अप्रैल 1917 D) 1905
8. लाल सेना का गठन किसने किया ?
A) कार्ल मार्क्स B) स्टालिन
C) ट्रॉट्स्की D) केरेनस्की
9. लेनिन की मृत्यु कब हुई ?
A) 1921 में B) 1922 में
C) 1923 में D) 1924 में
10. ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन दो देशों के बीच हुए ?
A) रूस और इटली B) रूस और फ्रांस
C) रूस और इंग्लैंड D) रूस और जापान
11. गदर पार्टी की स्थापना किसने और कब की ?
A) गुरदयाल सिंह 1916
B) चंद्रशेखर आजाद 1920
C) लाला हरदयाल 1913
D) सोहन सिंह भकना 1918
12. जालियांवाला बाग हत्याकांड किस तिथि को हुआ?
A) 13 अप्रैल 1919 को
B) 14 अप्रैल 1919 को
C) 15 अप्रैल 1919 को
D) 16 अप्रैल 1919 को
13. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ?
A) 1916 B) 1918
C) 1920 D) 1922
14. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित किया गया ?
A) सितंबर 1920 कोलकाता
B) अक्टूबर 1920 अहमदाबाद
C) नवंबर 1920 फैजपुर
D) दिसंबर 1920 नागपुर
15. भारत में खिलाफत आंदोलन कब और किस देश के शासक के समर्थन में शुरू हुआ ?
A) 1920 तुर्की B) 1920 अरब
C) 1920 फ्रांस D) 1920 जर्मनी
16. भारत में 2001 ईस्वी में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन था ?
A) 25% B) 19.27%
C) 20% D) 20.60%
17. वन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार वन का विस्तार है ?
A) 20.60% भौगोलिक क्षेत्र
B) 20.55 %भौगोलिक क्षेत्र
C) 20% भौगोलिक क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं
18. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन है ?
A) 15% B) 20%
C) 30% D) 5%
19. पूर्वोत्तर राज्यों के 188 आदिवासी जिलों में देश के कुल क्षेत्र का कितना प्रतिशत वन है ?
A) 75% B) 80.5%
C) 90.3% D) 7.11%
20. किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है?
A) केरल B) कर्नाटक
C) मध्य प्रदेश D) उत्तर प्रदेश
21. भारत में लगभग कितने खनिज पाए जाते हैं ?
A) 50 B) 100
C) 150 D) 200
22. इनमें से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण है ?
A) मैग्नीज B) अभ्रक
C) बॉक्साइट D) चुना पत्थर
23. इनमें कौन सा अधात्विक खनिज का उदाहरण है ?
A) सोना B) टिन
C) अभ्रक D) ग्रेफाइट
24. किस खनिज को उद्योग की जननी मानी जाती है ?
A) सोना B) तांबा
C) लोहा D) मैग्नीज
25. कौन लौह अयस्क का एक प्रकार है ?
A) लिग्नाइट B) हेमेटाइट
C) बिटूमिनस D) इनमें से कोई नहीं
26. भारत में पंचायती राज प्रणाली को निम्न में किस समिति की अनुशंसा पर लागू की गई ?
A) बलवंत राय मेहता B) अशोक मेहता
C) वी.पी. मंडल C) इनमें से कोई नहीं
27. भारत में पंचायती राज प्रणाली लागू हुई कब ?
A) 2 अक्टूबर 1959 B) 28 फरवरी 1961
C) 30 अक्टूबर 1962 D) इनमें से कोई नहीं
28. भारत में पंचायती राज प्रणाली निम्न में से सर्वप्रथम कहां लागू की गई ?
A) नागौर B) बेल्लौर
C) मिदनापुर D) इनमें से कोई नहीं
29. निम्न में से किस राज्य को भारतीय संविधान में विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?
A) असम B) बिहार
C) जम्मू कश्मीर D) छत्तीसगढ़
30. भारत में सर्वाधिक लोग निम्न में से किस भाषा को बोलते हैं ?
A) बांग्ला B) हिंदी
C) पंजाबी D) संस्कृत
31. उपभोग गया आए कहलाता है ?
A) वैयक्तिक आय + वैयक्तिक आय कर
B) वैयक्तिक आय – वैयक्तिक आय कर
C) वैयक्तिक आय – प्रत्यक्ष कर
D) वैयक्तिक आय +व्यय कर
32. वर्तमान में GDP मैं योगदान का सही क्रम है ?
A) प्राथमिक क्षेत्र > द्वितीय क्षेत्र > तृतीय क्षेत्र
B) द्वितीय क्षेत्र > तृतीय क्षेत्र > प्राथमिक क्षेत्र
C) तृतीय क्षेत्र > द्वितीय क्षेत्र > प्राथमिक क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं
33. वैयक्तिक आय का सही सूत्र है ?
A) रा. आय – सामाजिक सुरक्षा संबंधी कटौतीया + निगम कर + अवितरित लाभ + हस्तांतरित राशिया
B) रा. आय – सामाजिक सुरक्षा संबंधी कटौतीया – निगम कर + अवितरित लाभ + हस्तांतरित राशिया
C) रा. आय + सामाजिक सुरक्षा संबंधी कटौतीया – निगम कर + अवितरित लाभ + हस्तांतरित राशिया
D) इनमें से कोई नहीं
34. भारत का एक नागरिक अमेरिका में किराए पर एक दुकान चला रहा है किराए से प्राप्त आय क्या कहलाएगी ?
A) भारत का GNP B) भारत का GDP
C) अमेरिका का GNP D) इनमें से कोई नहीं
35. भारत में 1 अप्रैल से 31 मार्च वित्तीय वर्ष के रूप में कब मनाया गया ?
A) 1972 से B) 1867 से
C) 1865 से D) 1967 से
36. “सूचना का अधिकार “(RTI) कानून कब लागू किया गया ?
A) अक्टूबर 2005 B) दिसंबर 2004
C) नवंबर 2006 D) मई 2005
37. ” विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस” कब मनाया जाता है ?
A) 17 मार्च B) 15 मार्च
C) 19 अप्रैल D) 20 अप्रैल
38. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 24 दिसंबर B) 24 नवंबर
C) 25 जनवरी D) 27 फरवरी
39. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित किया गया था?
A) 1955 B) 1985
C) 1986 D) 1987
40. स्वर्ण आभूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिन्ह का होना आवश्यक है ?
A) ISI मार्क B) हॉलमार्क
C) एगमार्क D) इनमें से कोई नहीं
All Pdf Download 👉 Click Here