भाग -1 मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
1. कौन सामाजिक भूगोल का उपक्षेत्र नहीं है?
A) लिंग भूगोल B) सांस्कृतिक भूगोल
C) सैन्य भूगोल D) चिकित्सा भूगोल
2. मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?
A) स्ट्रेबो B) टॉलमी
C) हैकल D) रैटजेल
3. मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थाई पृथ्वी के परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है | यह किसने कहा?
A) रिटर B)रैटजेल
C) कुमारी सैंपल D) टेलर
4. निम्नलिखित में कौन विद्वान मानव भूगोल से संबंधित नहीं है?
A) सैंपल B) रैटजेल
C) बर्ट्रेंड रसैल D) हाटिंगटन
5. संभववाद अवधारणाओं में किस घटक को महत्वपूर्ण माना गया है?
A) प्राकृतिक घटक B) मानवीय घटक
C) A & B दोनों D) इनमे से कोई नहीं
6. नव – निश्चयवाद से सम्बंधित कौन है?
A) ब्लाश B) हंबोल्ट
C) रैटजेल D) टेलर
7. निम्नलिखित में से कौन – सा एक भौगोलिक सुचना का श्रोत नहीं है?
A) यात्रियों के विवरण B) प्राचीन मानचित्र
C) चन्द्रमा चट्टानी D) प्राचीन महाकाव्य
पदार्थो के नमूने
8. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक भूगोल का वर्णन नहीं करता है?
A) समाकलनता अनुशासन
B) मानव और पर्यावरण के बीच अंतर – सम्बन्धो का अध्ययन
C) द्वैढ़ता पर आश्रित
D) प्रोधौगिकी की विकास के फलस्वरूप समय में प्रासंगिक नहीं
9. प्रकृति और मानव के बीच परस्परिक क्रिया का सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन है?
A) बुद्धिमता B) तकनीक
C) समझबूझ D) भाईचारा
10. निम्नलिखित में से कौन मानव का मूल आवश्यकता से सम्बंधित नहीं है?
A) परिवहन B) क़ृषि
C) गृह निर्माण D) वस्त्र उद्योग