12th BIOLOGY CHAPTER – 1 जीवधारियों में जनन

 💥 बिहार बोर्ड 12th जीवविज्ञान 💥

👉 चैप्टर -1 : जीवधारियों में जनन 

1. 124 शुक्राणुओं के निर्माण में कितने अर्धसूत्री विभाजन की आवश्यकता होती है ?

A) 124

B) 31

C) 30

D) 62

2. केंचुआ प्राणी है ?

A) एक लिंगी

B) द्विलिंगी

C) अलिंगी

D) नपुंसक

3. इनमें कौन सा भाग अगुणित है ?

A) अंडाशय

B) पराग कोष

C) पराग

D) युग्मनज

4. इनमें किसे बंगाल का आतंक कहाँ जाता है ?

A) ब्रायोफिलम

B) जलकुंभी

C) अगेव

D) केला

5. इनमें कौन ठहरे हुए पानी में उगकर ऑक्सीजन खींच लेता है ?

A) जलकुंभी

B) हाइड्रिला

C) कमल

D) धान

6. जब नर और मादा गणित में युग्मक निर्माण होता है तब यह कहलाता है ?

A) अलैंगिक जनन

B) लैंगिक जनन

C) वर्धी कायिक

D) मुकुलन

7. मद चक्र पाई जाती है ?

A) गाय में

B) भेड़ में

C) कुत्ता में

D) इनमें से सभी में

8. उच्च श्रेणी के पौधों में निषेचन होता है ?

A) बाह्य

B) आंतरिक

C) जल में

D) हवा में बिहार बोर्ड 12th जीवविज्ञान 💥

 

👉 चैप्टर -1 : जीवधारियों  में जनन

 

1. 124 शुक्राणुओं के निर्माण में कितने अर्धसूत्री विभाजन की आवश्यकता होती है ?

 

A) 124

 

B) 31

 

C) 30

 

D) 62

 

 

👉  B

2. केंचुआ प्राणी है ?

 

A) एक लिंगी

 

B) द्विलिंगी

 

C) अलिंगी

 

D) नपुंसक

 

 

👉B

3. इनमें कौन सा भाग अगुणित है ?

 

A) अंडाशय

 

B) पराग कोष

 

C) पराग

 

D) युग्मनज

 

 

👉 C

4. इनमें किसे बंगाल का आतंक कहाँ जाता है ?

 

A) ब्रायोफिलम

 

B) जलकुंभी

 

C) अगेव

 

D) केला

 

 

👉  B

5. इनमें कौन ठहरे हुए पानी में उगकर ऑक्सीजन खींच लेता है ?

 

A) जलकुंभी

 

B) हाइड्रिला

 

C) कमल

 

D) धान

 

 

👉 A

6. जब नर और मादा गणित में युग्मक निर्माण होता है तब यह कहलाता है ?

 

A) अलैंगिक जनन

 

B) लैंगिक जनन

 

C) वर्धी कायिक

 

D) मुकुलन

 

👉 B

 

7. मद चक्र पाई जाती है ?

 

A) गाय में

 

B) भेड़ में

 

C) कुत्ता में

 

D) इनमें से सभी में

 

👉 D

 

8. उच्च श्रेणी के पौधों में निषेचन होता है ?

 

A) बाह्य

 

B) आंतरिक

 

C) जल में

 

D) हवा में

 

👉 B

 

9. शल्क कंद का उदाहरण है ?

 

A) अदरक

9. शल्क कंद का उदाहरण है ?

A) अदरक

B) दुब घास

C) प्याज़

D) आलू

 

👉  C

10. स्तनधारियों में निषेचन कहां होता है ?

A) अंडाशय

B) वसीय भाग

C) गर्भाशय

D) फैलोपियन नली

 

👉  D

11. प्राकृतिक अनिषेक जनन पाया जाता है  ?

A) मक्खी में

B) मधुमक्खी में

C) मच्छर में

D) इनमें से सभी में

 

👉 B

12. द्विनिषेचन का परिणाम होता है  ?

A)  बिजपत्र

B) बीजांडकाय

C) भ्रूणपोष

 

👉  C

13.  विद्वानों द्वारा जनन करने वाले पौधे जैसे- मौर्स, फर्न सामान्यतः किस समूह में रखे जाते हैं  ?

A) स्पोरो फाइट्स

B) थैलोफाइटस

C) क्रिप्टो गेम्स

D) ब्रायोफाइट्स

 

👉 C

14. यह परिवर्तन जो लाडवा को बजट में परिवर्तित कर देते हैं कहलाते हैं ?

A) मेटा जेनेसिस

B) एकांतरन

C) कायांतरण

D) मेटास्टैसिस

 

👉 C

15. भ्रूणपोष में कितने क्रोमोसोम होते हैं  ?

A)  n

B) 2n

C) 3n

D)  A और  B दोनों

 

👉 C

16. जब संतती की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होता है तब यह क्या कहलाता है ?

A) लैंगिक जनन

B) अलैंगिक जनन

C) A और B दोनों

D) आंतरिक निषेचन

 

👉 B

17. इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन कर भ्रूणपोष बनाता है  ?

A) अनिषेचित अंड

B) सहायक कोशिका

C) एंटीपोडल्स

D) द्वितीय केंद्रक

👉 D

18. स्तनधारी के शुक्राणुओं के मध्य भाग में क्या पाया जाता है ?

A) केंद्रक

B) रसधानी

C) माइटोकॉन्ड्रिया

D) सेंट्रियोल

 

👉 C

19. चमगादड़ दौरा परागन आता है ?

A) आर्णोथोफीली

B) एंटोमोफिली

C) कीरोप्टेरोफिलि

D) हाइड्रोफिली

 

👉 C

20. जनक सामान जीव प्राप्त हो सकता है  ?

A) बीज से

B) युग्मज से

C) युग्मको से

D) विखंडन से

 

👉 D

21. विखंडन किसमें पाया जाता है  ?

A) अमीबा में

B) पैरामीशियम में

C) जलकुंभी में

D) अमीबा तथा पैरामीशियम दोनों में

👉  D

22. मुकुलन द्वारा जनन किस में होता है  ?

A) यीस्ट में

B) म्यूकर में

C) पाइनस में

D) फार्न में

 

👉 A

23. कोनिडीया का निर्माण किस में होता है ?

A) पेनिसिलियम

B) स्पाइरोगाइरा

C) कारा

D) फर्न

 

👉  A

24. पुनरुदभवनकी क्रिया निम्नलिखित में किस में होता है   ?

A) स्पंजो में

B) स्पाइरोगाइरा में

C) पेनिसिलियम में

D) कारा में

 

👉 A

25. जलकुंभी 65 हजार से अधिक पौधे कितने माह में उत्पन्न कर सकता है  ?

A) 8 माह में

B) 6 माह में

C) 5 माह में

D) 12 माह में

 

👉 A

26. इनमें कौन केवल एक बार अपने जीवन काल में पुष्प पैदा करता है  ?

A) बॉस

B) आम

C) लीची

D) जामुन

 

👉 A

27. ऋतु स्राव चक्र किस में होता है  ?

A) मनुष्य में

B) बंदर में

C) चिंपैंजी में

D) इन सभी में

 

👉 D

28. द्विलिंगी प्राणियों के उदाहरण हैं ?

A) स्पंज

B) टेपवर्म

C) जोक

D) इनमें सभी में

 

👉 D

29. मनुष्य में युग्मको के गुणसूत्रों की संख्या होती है  ?

A) 21

B) 23

C)  44

D)  46

 

👉 D

30.  इनमें कौन अंड प्रजक प्राणी है  ?

A) मुर्गी

B) सांप

C) मगरमच्छ

D) इनमें सभी

 

👉 D

31. जब निषेचन जीव के शरीर के बाहर होता है तब उसे कहते हैं  ?

A) बाह्य निषेचन

B) अनिषेक जनन

C) आंतरिक निषेचन

D) इनमें से कोई नहीं

 

👉 A

32. निम्नलिखित में से कौन सी विधि अलैंगिक प्रजनन की नहीं है ?

A) मुकुलन

B) लेयरिंग

C) बोना

D) दाब लगाना

 

👉 C

33. युग्मक स्थानांतरण हो सकता है  ?

A) जल द्वारा

B) वायु द्वारा

C) हवा द्वारा

D) इन सभी द्वारा

 

👉 D

34. निम्न में से कौन सजीव प्रजक  नहीं है  ?

A) मुर्गी

B) गाय

C) बकरी

D) मनुष्य

 

👉 A

35. निम्न में से किस में बाह्य निषेचन होता है ?

A) मेंढक में

B) हिरण में

C) मनुष्य में

D) घोंगा में

 

👉 A

36. इनमें किस में जल माध्यम से निषेचन होता है ?

A) शैवाल में

B) ब्रायोफाइट्स में

C) टेरिडोफाइट्स में

D) इन सभी में

 

👉 D

37. निम्न में से कौन उभय लिंगी पादप नहीं है ?

A) पपीता

B) सरसों

C) मक्का

D) गुड़हल

 

👉 A

38. अगेव में वर्धी प्रजनन होता है ?

A) बुलबिल द्वारा

B) सकर द्वारा

C) स्टोलेन द्वारा 

D) राइजोम द्वारा

 

👉 A

39. निम्नलिखित में से कौन सा जंतु उभयलिंगी नहीं है?

A) जोक

B) केचुआ

C) फीता कृमि

D) घरेलू मक्खी

 

👉 D

40. शहीद के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं?

A) इन विट्रो

B) इन वीवो

C) ‘A’ & ‘B’ दोनों

D) इनमें से कोई नहीं

 

👉 A

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!