12th Economics chapter-1 parichay (परिचय )

12th अर्थशास्त्र chapter-1 परिचय vvi objective 

1. महान मंदी किस वर्ष हुई ?

A) 1929-30

B) 1934-35

C) 1038-39

D) 1941-42

Ans:- अ

2. निम्नांकित में से कौन प्राथमिक क्षेत्र के अधीन आता है ?

A) कृषि

B) लघु उद्योग

C) खुदरा व्यापार

D) इनमें से सभी

Abs:- अ

3. निम्नलिखित में से कौन सेवा तृतीयक क्षेत्र से संबंधित है ?

A) खनन

B) निर्माण

C) संवाद वाहन

D) पशुपालन

Ans:- C

4. माइक्रोस निम्नांकित में से किससे संबंधित है ?

A) अरबी शब्द

B) ग्रीक शब्द

C) जर्मन शब्द

D) अंग्रेजी शब्द

Ans:- B

5. सूक्ष्म अर्थशास्त्र का अध्ययन क्षेत्र है ?

A) मूल्य निर्धारण

B) उत्पादन फलन

C) वितरण तथा उत्पादन के साधनों के प्रयोग में कुशलता

D) इनमें से सभी

Ans:-D

6. सभी आर्थिक समस्याओं का प्रमुख कारण क्या है ?

A) प्रचुरता

B) सुविधा

C) दुर्लभता

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C

7. समष्टि अर्थशास्त्र के अभिकर्ता क्या करने का प्रयास करते हैं ?

A) लाभ कमाने पर

B) जनता के कल्याण को अधिकतम करने का

C) आर्थिक एजेंट के लक्ष्य की पूर्ति का

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- B

8. किस अर्थव्यवस्था में निजी स्वामित्व होता है ?

A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था

B) समाजवादी अर्थव्यवस्था

C) मिश्रित अर्थव्यवस्था

D)  A &  B दोनों

Ans:- अ

9. एक मिश्रित अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्याओं का समाधान किसके द्वारा होता है  ?

A) बाजार तंत्र द्वारा

B) योजना तंत्र द्वारा

C) कीमत पर नियंत्रण द्वारा

D) इनमें से सभी

Ans:- D

10. विश्व की सभी अर्थव्यवस्थाऐ एक कैसी  अर्थव्यवस्थाऐ है ?

A) पूंजीवादी

B) समाजवादी

C) मिश्रित

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C

11. वस्तुओं और सेवाओं की कीमत और मात्राएं की अर्थव्यवस्था की शाखा में निर्धारित होती है  ?

A) समष्टि अर्थशास्त्र

B) व्यष्टि अर्थशास्त्र

C) आदर्शआत्मक विश्लेषण

D) इनमें से सभी

Ans:- B

12. ‘ इकोनामिक  कसीक्वेँसेज ऑफ द पीस ‘ किसके द्वारा लिखित पुस्तक है ?

A) जॉन मेनार्ड कींस

B) एडम स्मिथ

C) डेविड रिकार्डो

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- अ

13. निम्न में कौन आर्थिक समस्या है ?

A) सीमित संसाधन

B) अनंत  इच्छाएं

C) आवश्यकता की पूर्ति के लिए सीमित संसाधनों का उत्कृष्ट उपयोग

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C

14. अर्थव्यवस्था में निम्न में से किस में सरकार की भूमिका नहीं हैँ ?

A) कानून लागू करवाना

B) आधारभूत संरचनाओं का निर्माण

C) लाभ कमाना

D) सामाजिक कल्याण का कार्य करना

Ans:- C

15. समष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन का क्षेत्र क्या होता है ?

A) व्यक्तिगत उत्पादन स्तर

B) व्यक्तिगत आय

C) व्यक्तिगत कीमतें

D) संपूर्ण अर्थव्यवस्था का उत्पादन, आय तथा कीमतों का स्तर

Ans:- D

16. निम्न में कौन महामंदी का लक्षण नहीं है ?

A) बढ़ती बेरोजगारी दर

B) बाजार में वस्तुओं की मांग में कमी

C) उत्पादन में गिरावट

D) कीमत का बढ़ता स्तर

Ans:- D

17. अर्थव्यवस्था में उत्पादन के संसाधनों का स्वामित्व किस क्षेत्र के पास होता है  ?

A) सरकारी क्षेत्रक

B) बाह्य क्षेत्रक

C) उत्पादन क्षेत्रक

D) परिवार क्षेत्रक

Ans:- D

18. अर्थव्यवस्था में निवेश का कार्य किस क्षेत्रक द्वारा किया जाता है  ?

A) सरकारी क्षेत्रक

B) बाह्य क्षेत्रक

C) उत्पादक क्षेत्रक ( फार्मे )

D) परिवारिक क्षेत्रक

Ans:- C

19. किसने कहा कि अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है ?

A) रॉबिंस

B) मार्शल

C) जे.के. मेहता

D) एडम स्मिथ

Ans:- D

20. आर्थिक समस्या मूलतः क़िस तथ्य की समस्या है ?

A) चुनाव की

B) उपभोक्ता चयन की

C) फर्म चयन की

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- A

21. सबसे पहले माइक्रो शब्द का प्रयोग करने वाले हैं ?

A) मार्शल

B) बोल्डिंग

C) केंस

D) रैगनर फ्रीश

Ans:-D

22. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र दोनों का सह – अस्तित्व होता है ?

A) पूंजीवादी

B) मिश्रित अर्थव्यवस्था

C) समाजवादी

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- B

23. किस अर्थव्यवस्था में निजी संपत्ति के अस्तित्व एवं प्रधानता पाई जाती है  ?

A) समाजवाद

B) मिश्रित अर्थव्यवस्था

C) पूंजीवाद

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C

24. अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्या कौन – सी है  ?

A) साधनों का आवंटन

B) साधनों का कुशलतम उपयोग

C) आर्थिक विकास

D) इनमें से सभी

Ans:-D

25. व्यष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन करता है ?

A) व्यक्तिगत इकाई का

B) आर्थिक समग्र का

C) राष्ट्रीय आय का

D) इनमें से कोई नहीं.

Ans:- A

26. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था के केंद्रीय समस्या का समाधान होता है ?

A) केंद्रीय सरकार द्वारा

B) मूल तंत्र द्वारा

C) केंद्रीय नियोजन द्वारा

D) पूंजीपति द्वारा

Ans:- D

27. निम्नलिखित में कौन सी आर्थिक क्रियाएं अर्थशास्त्र के अध्ययन सामग्री के अंतर्गत सम्मिलित की जाती है ?

A) असीमित आवश्यकताओं से जुड़ी आर्थिक क्रियाएं

B) सीमित साधनों से जुड़ी आर्थिक क्रियाऐ

C) A &  B दोनों

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-C

28. निम्नलिखित में से कौन उत्पत्ति का साधन नहीं है ?

A) भूमि

B) श्रम

C) मुद्रा

D) पूंजी

Ans:- C

29. अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्या कौन सी है ?

A) क्या उत्पादन हो ?

B) कैसे उत्पादन हो  ?

C) उत्पादित वस्तुओं का वितरण कैसे हो  ?

D) इनमें से सभी

Ans:- D

30. व्यष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन है  ?

A) राष्ट्रीय आय का

B) राष्ट्रीय उत्पादन का

C) एक विशिष्ट फर्म का

D) इनमें से सभी का

Ans:- C

31. निम्न में किस अर्थव्यवस्था में कीमत एवं नियोजन तंत्र मिलकर केंद्रीय समस्याओं का समाधान किया जाता है  ?

A) मिश्रित अर्थव्यवस्था

B) समाजवादी अर्थव्यवस्था

C) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C

32. निम्न में से कौन अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्या नहीं है ?

A) क्या उत्पादन हो

B) विदेश व्यापार कैसे बढे

C) किस विधि से उत्पादन हो

D) किसके लिए उत्पादन हो

Ans:- B

33. अर्थव्यवस्था को वर्गीकृत किया जा सकता है  ?

A) पूंजीवादी या बाजार अर्थव्यवस्था के रूप में

B) मिश्रित अर्थव्यवस्था के रूप में

C) केंद्रीकृत नियोजन या समाजवादी अर्थव्यवस्था के रूप में

D) इनमें से सभी

Ans:- D

34. व्यष्टि अर्थशास्त्र में सम्मिलित होती है ?

A) व्यक्तिगत इकाई

B) छोटे-छोटे चर

C) व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण

D) उपर्युक्त सभी

Ans:- D

35. उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है ?

 A) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में

 B) आय विश्लेषण में

 C) समष्टि अर्थशास्त्र में

 D) इनमें से कोई नहीं

 Ans:- A

 36. उत्पादन के निम्न में कौन सा साधन है ?

 A) भूमि

 B) श्रम

 C) पुंजी

 D) उपर्युक्त सभी

 Ans:- D

 37. आर्थिक क्रियाओं के अध्ययन के संदर्भ में अर्थशास्त्र को दो संख्याओं व्यष्टि और समष्टि में निम्न में से किसने विभाजित किया ?

 A) मार्शल

 B) रिकार्डो

 C) रैगनर फ्रीश

 D) इनमें से कोई नहीं

 Ans:- C

 38. अर्थशास्त्र के जनक कौन थे ?

 A) जे.बी.से

 B) माल्थस

 C) एडम स्मिथ

 D) जॉन रॉबिंसन

 Ans:- C

 39. किसके अनुसार अर्थशास्त्र मानव कल्याण का विज्ञान है  ?

 A) ए.मार्शल

 B) पौल सैम्यूलसन

 C) जे. एस. मिल

 D) एडम स्मिथ

Ans:- A

 40. किस अर्थव्यवस्था में कीमत यंत्र के आधार पर निर्णय लिए जाते हैं ?

 A) समाजवादी

 B) पूंजीवादी

 C) मिश्रित

 D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- B

 41. समष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत निम्न में किसका अध्ययन किया जाता है ?

 A) राष्ट्रीय आय

 B) पूर्ण रोजगार

 C) कुल उत्पादन

 D) उपर्युक्त सभी

 Ans:- D

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!