12वीं भूगोल चैप्टर -3 जनसंख्या संघटन
1. आयु – लिंग पिरामिड का संबंध है ?
A) जनसंख्या घनत्व से
B) पुरुष एवं महिला जनसंख्या से
C) जनसंख्या साक्षरता से
D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
2. मिलियन सिटी की जनसंख्या होती है ?
A) एक लाख से कम
B) पांच लाख से कम
C) 10 लाख से अधिक
D) 10 लाख से कम
Ans:- C
3. निम्न में से कौन आयु वर्ग कार्यशील जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है ?
A) 15 से 25 वर्ष
B) 15 से 50 वर्ष
C) 15 से 59 वर्ष
D) 18 से 60 वर्ष
Ans:- C
4. निम्नलिखित में से किस ने संयुक्त अरब अमीरात के लिंग अनुपात को निम्न किया है ?
A) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास
B) पुरुषों के उच्च जन्म दर
C) स्त्रियों के निम्न जन्म दर
D) स्त्रियों का उत्प्रवास
Ans:- A
5. 100% शहरी जनसंख्या वाले देश के नाम है ?
A) सिंगापुर
B) थाईलैंड
C) जापान
D) इंडोनेशिया
Ans:- A
6. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 11 जुलाई
B) 11 जून
C) 11 मार्च
D) 11 अप्रैल
Ans:- A
7. आयु पिरामिड के लिए सामान्यतया प्रयोग किया जाता है ?
A) 5 से 10 वर्ष वाला आयु वर्ग
B) 10 से 20 वर्ष वाला आयु वर्ग
C) जीरो से 5 वर्ष वाला आयु वर्ग
D) 20 से 25 वर्ष वाला आयु वर्ग
Ans:- A
8. निम्नलिखित में यूरोपीय देशों में से किसमें नागरिक कारण सर्वाधिक पाया जाता है ?
A) माल्टा
B) बेल्जियम
C) फ्रांस
D) जर्मनी
Ans:- A
9. प्रौढ आयु वर्ग से तात्पर्य है ?
A) 15 से 59 वर्ष
B) 10 से 40 वर्ष
C) 20 से 60 वर्ष
D) 5 से 35 वर्ष
Ans:- A
10. लिंग अनुपात का संबंध है ?
A) पुरुष तथा स्त्रियों के बीच
B) बच्चे तथा प्रौढो के बीच
C) A & B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
11. अधिकांश देशों में ग्रामीण-नगरीय विभाजन किस आधार पर होता है ?
A) पिरामिड
B) आकार बिंदु
C) सारीणी
D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12. विश्व की नगरी है जनसंख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है ?
A) 8 करोड़
B) 5 करोड़
C) 6 करोड़
D) 4 करोड़
Ans:- C
13. पूर्वी एशिया में प्रौढ़ शिक्षा दर है ?
A) 83.4
B) 93.4
C) 60
D) 65
Ans:- A
14. निम्नलिखित में किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है ?
A) ऑस्ट्रिक
B) द्रविड़
C) चीनी – तिब्बती
D) भारतीय – यूरोपीय
Ans:- A
15. निम्नांकित में से किस देश में न्यूनतम जन्म – दर पाई जाती है ?
A) फ्रांस
B) जापान
C) जर्मनी
D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans:- C
16. विश्व में सबसे अधिक प्रजनन दर वाला देश है ?
A) नाइजर
B) युगांडा
C) माली
D) सोमालिया
Ans:- A
17. निम्नांकित में से कौन – सा आयु वर्ग नहीं है ?
A) 0 से 14 वर्ष
B) 15 से 59 वर्ष
C) 60 वर्ष से अधिक
D) 90 वर्ष से अधिक
Ans:- C
18. विश्व में सबसे अधिक नगरीकृत देश है ?
A) लाटविया
B) ग्रेट ब्रिटेन.
C) जापान
D) फ्रांस
Ans:- B