12th Geography chapter-2 vishv jansankhya : vitaran, ghanatv, aur vridhi

 

1. भरमौर जनजातीय क्षेत्र संबंधित है ?

A) गद्दी से

B) मसाई से

C) बेंदा से

D) इनमें से कोई से नहीं

Ans:- A

2. मसाई जनजाति संबंधित है  ?

A) ऑस्ट्रेलिया से

B) यूरोप से

C) अंटार्कटिका से

D) इनमें से किसी से नहीं

Ans:- D

3. कुलगार्डी किस देश में अवस्थित है ?

A) दक्षिण अफ्रीका

B) भारत

C) ऑस्ट्रेलिया

D) कनाडा

Ans:- C

4. निम्न में से कौन एक जनसंख्या परिवर्तन के कारक नहीं है  ?

A) प्रवास

B) आवास

C) जन्म

D) मृत्यु

Ans:- B

5. निम्न में कौन सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है ?

A) ध्रुवीय प्रदेश

B) भूमध्य रेखीय प्रदेश

C) दक्षिण -पूर्वी एशिया

D) अटाकामा

Ans:- A

6. 21 वी शताब्दी के प्रारंभ में विश्व की जनसंख्या दर्ज की गई ?

A) 500 करोड़

B) 530 करोड़

C) 600 करोड़

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C

7. निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है  ?

A) एशिया

B) अफ्रीका

C) दक्षिण अमेरिका

D) उत्तरी अमेरिका

Ans:- A

8. किस वर्ष विश्व की मानव जनसंख्या 100 अरब हुई

A) 1750 ईस्वी में

B) 1975 ईस्वी में

C) 1830  ईस्वी में

D) 1999 ईस्वी में

Ans:- ड़

9. किस देश में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व पाया जाता है ?

A) जावा

B) सुमात्रा

C) बोर्नियो

D) सेलेबस

Ans:- A

10. सर्वाधिक सड़क घनत्व और सबसे अधिक वाहनों की संख्या निम्नलिखित में से किस महादेश में है ?

A) उत्तरी अमेरिका

B) यूरोप

C) अफ्रीका

D) ऑस्ट्रेलिया

Ans:- A

11. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन सा है ?

A) स्थलाकृति

B) मिट्टी

C) प्राकृतिक वनस्पति

D) जलवायु

Ans:- D

12. निम्नलिखित में किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है ?

A) संयुक्त अरब अमीरात

B) फ्रांस

C) जापान

D) लैटविया

Ans:- D

13. चीन की आबादी है ?

A) 1 अरब

B) 1.5 अरब

C) 1.3 अरब

D) 1.4 अरब

Ans:- C

14. जनांकिकी संक्रमण सिद्धांत किसने दिया  ?

A) मार्शल

B) अमर्त्य सेन

C) नोएस्टीम

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C

15. निम्न में से कौन सा घन जनसंख्या वाला क्षेत्र है ?

A) भूमध्य रेखीय प्रदेश

B) ध्रुवीय प्रदेश

C) मरुस्थलीय क्षेत्र

D) दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र

Ans:- D

16. न्यू आयु समूह में जनसंख्या का आकार उन देशों में बड़ा होता है जहां  ?

A) जन्म दर उच्च हैँ

B) जन्म दर निम्न है

C) मृत्यु दर उच्च है

D) मृत्यु दर निम्न है

Ans:- D

17. निम्नलिखित में से कौन सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है  ?

A) अटाकामा

B) भूमध्य रेखीय प्रदेश

C) दक्षिण पूर्वी एशिया

D) ध्रुवीय प्रदेश

Ans:- C

18. निम्नलिखित में से कौन एक प्रतिकर्स कारक नहीं है ?

A) जलाभाव

B) चिकत्सा / शैक्षणिक सुविधाऐ

C) बेरोजगारी

D) महामारियाँ

Ans:- B

19. सबसे अधिक जनसंख्या वाला महाद्वीप कौन है ?

A) ऑस्ट्रेलिया

B) उत्तरी अमेरिका

C) एशिया

D) अफ्रीका

20. निम्नलिखित में से कौन सा एक तथ्य नहीं है ?

A) विगत 500 वर्षों में मानव जनसंख्या 10 गुना से अधिक बढ़ी है

B) विश्व जनसंख्या में प्रतिवर्ष 8 करोड लोग जुड़ जाते हैं

C) 5 और अब से 6 अरब तक बढ़ने में जनसंख्या को 100 वर्ष लगे

D) जनांकिकीय यह संक्रमण की प्रथम अवस्था में जनसंख्या वृद्धि ऊंची होती है  ?

Ans:- C

21. विश्व के किस महाद्वीप में 90% से अधिक आबादी है नगरीय हैँ ?

A) उत्तर अमेरिका

B) अफ्रीका

C) एशिया

D) यूरोप

22. भारत में 1 हेक्टेयर कृषि भूमि पर कितने व्यक्ति आश्रित है  ?

A) 5

B) 15

C) 12

D) 0.4

Ans:- A

23. रूस को छोड़कर यूरोप के 40 स्वतंत्र देशों में सम्मिलित रूप से कितने लोग रहते हैं  ?

A) 50 करोड़

B) 58.2 करोड

C) 104 करोड़

D) 20 करोड़

Ans:- A

24. भारत के भारतीय जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है?

A) 2.0

B) 1.7

C) 2.5

D) 2.6

Ans:- B

25. जर्मनी के वार्षिक जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है ?

A) -3.6

B) -2.8

C) -0.1 

D) -0.6

Ans:- C

26. विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या केंद्रित है  ?

A) पर्वतीय क्षेत्रों में

B) पठारी क्षेत्रों में

C) मैदानों में

D) मरुस्थलीय क्षेत्र में

Ans:- C

27. दक्षिण पूर्वी एशिया में जनसंख्या केंद्रित है  ?

A) बाद में दानों में

B) समतल पठारो पर

C) उच्च दोआबो पर

D) नदी घाटियों के उच्च भागों में

Ans:- D

28. 1850 ईसवी में विश्व की जनसंख्या थी ?

A) 70 करोड़

B)  100 करोड़

C) 160 करोड़

D) 180 करोड़

Ans:- B

29. विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा है ?

A) भारत

B) चीन

C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका

D) जापान

Ans:- B

30. निम्न जनसंख्या वाला महादेश कौन है  ?

A) दक्षिण अमेरिका

B) ओसेनिया  ( ऑस्ट्रेलिया एवं नजदीकी द्वीप समूह )

C) अफ्रीका

D) एशिया

 Ans:- B

 

 

 

1 thought on “12th Geography chapter-2 vishv jansankhya : vitaran, ghanatv, aur vridhi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!