Bihar board 12th hindi objective question answer 2024|12th hindi vvi objective question 2024|class 12th hindi objective question 2024
12th hindi top 35 vvi objective question answer 2024 bihar board
1. बालकृष्ण भट्ट का जन्म कब हुआ था
(A)23 जून,1844 को (B)13 जून,1844 को
(C)20 जुलाई 1802 को (D)18 दिसंबर,1834 को
Answer-A
2. बालकृष्ण भट्ट ने कौन सा मासिक पत्र निकाला था
(A) प्रताप (B) कर्मवीर
(C) हिंदी प्रदीप (D) ज्योत्सना
Answer -C
3. हिंदी कहानी के विकास में (मील का पत्थर) कौन सी कहानी मानी जाती है
(A) उसने कहा था (B) पंच परमेश्वर
(C) पुरस्कार (D) मंगर
Answer -A
4. उसने कहा था कहानी के नायक कौन है
(A) लहना सिंह (B) बाजिरा सिंह
(C) बोधा सिंह (D) हजारा सिंह
Answer -A
5. कुरमाई का अर्थ होता है
(A) मंगनी (B) कड़वी बात
(C विवाह (D) दहेज
Answer -A
6. लहना सिंह के मामा कहां के रहने वाले है
(A)अमृतसर (B) चंडीगढ़
(C) जयपुर (D)लुधियाना
Answer -A
7. जयप्रकाश नारायण के बचपन का क्या नाम था
(A) ददन (B) दीना
(C) बबन (D)बाउल
Answer -D
8. जयप्रकाश नारायण को भारत रत्न की उपाधि दी गई
(A)1998 (B)1978
(C)1990 (D)1974
Answer -B
9. संपूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया था
(A) दिनकर (B) महात्मा गांधी
(C) ईश्वर अय्यर (D) जयप्रकाश नारायण
Answer -D
10. अर्धनारीश्वर के लेखक कौन हैं
(A)नामवर सिंह (B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी (D) रामचंद्र शुक्ल
Answer -B
11. दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई
(A)1920 (B)1925
(C)1930 (D)1935
Comment your answer
12. कौन सी रचना दिनकर जी की नहीं है
(A) उर्वशी (B) रश्मिरथी
(C) जूठन (D) कुरुक्षेत्र
Answer -C
13. ‘दिनकर’ किस युग के कवि हैं
(A) भारतेंदु युग (B) छायावादी युग
(C) आधुनिक युग (D) छायावाद्योत्तर युग
Answer -D
14. ‘मालती’ किस कहानी की पात्र है
(A) सिपाही की मां (B) तिरीछ
(C) रोज (D) गोरा
Answer -A
15. अज्ञेय जी की पहली कहानी कब प्रकाशित हुई
(A)1920 (B)1924
(C)1928 (D)1932
Answer -B
16. अज्ञेय जी को कौन सा पुरस्कार मिला था
(A) पदम श्री (B) पदम भूषण
(C) ज्ञानपीठ पुरस्कार (D) इनमे से कोई नहीं
Answer -C
17. ‘महेश्वर’ कौन सा फल लेकर आया था
(A) आम (B) सेब
(C) केला (D) संतरा
Answer -A
18. मालती का पति क्या है
(A) डॉक्टर (B) वकील
(C) प्राध्यापक (D) अभियंता
Answer -A
19. गैंग्रीन क्या है
(A) पशु (B) देश
(C बीमारी (D) वनस्पति
Answer -C
20. रोज शीर्षक कहानी के लेखक कौन है
(A) नामवर सिंह (B) अज्ञेय
(C) मोहन राकेश (D) उदय प्रकाश
Answer-B
21.’एक लेख एक पत्र’ में भगत सिंह ने किस को पत्र लिखा था
(A) सुखदेव (B) बिस्मिल
(C) राजगुरु (D) अशफॉक खां
Answer -A
22. भगत सिंह के हृदय में कौन सी भावना का स्थान नहीं है
(A) लोभ (B) प्रेम
(C) क्रोध (D) अहंकार
Answer -B
23. गणेश शंकर विद्यार्थी किस पत्र का संपादन करते थे
(A) मर्यादा (B) ब्राह्मण
(C) कर्मवीर (D) प्रताप
Answer -D
24. गंडक नदी का जल सदियों से –
(A) शांत रहा है (B) चंचल रहा है
(C) गर्म रहा है (D) ठंडा रहा है
Answer -B
25. ‘ओ सदानीरा’ निबंध बिहार के किस क्षेत्र की संस्कृति पर लिखी गई है
(A) सारण (B) तिरहुत
(C) मिथिला (D) चंपारण
Answer -D
26. ‘ओ सदानीरा’ पाठ किस विद्या के अंतर्गत आता है
(A) निबंध (B) कहानी
(C) कविता (D) नाटक
Answer -A
27. चंपारण में धांगर कहां से आए
(A) रांची (B) जमशेदपुर
(C) छोटा नागपुर (D) आंध्र प्रदेश
Answer-C
28. मुन्नी कौन थी
(A) सुखनी की बेटी (B) बिशनी की बेटी
(C) शिवनी की बेटी (D) रजनी की बेटी
Answer -B
29. मुन्नी की उम्र कितनी हो गई है
(A)10 (B)14
(C)12 (D)16
Answer -B
30. नामवर सिंह की कोन सी रचना है
(A) अर्धनारीश्वर (B) ओ सदानिरा
(C) प्रगति और समाज (D) तिरिछ
Answer -C
31. ‘जूठन के’ रचनाकार कोन है
(A) मलयज (B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) मोहन राकेश (D) बालकृष्ण भट्ट
Answer -B
32. ‘मैं तुमलोगो से दूर हु’ किसकी कविता है
(A) मुक्ति बोध (B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) पंत (D) अज्ञेय
Answer -A
33. पेड़ किसलिए काटे जा रहे है
(A) बेचने के लिए (B) ईंधन के लिए
(C) घर बनाने के लिए (D) इनमे से कोई नहीं
Answer -B
34. तिरिच्छ क्या होता है
(A) जंगली सांप (B) दरियाई घोड़ा
(C) भेड़िया (D) विष्खापार
Answer -D
35. ‘जहा भय है वहा मेधा नही हो सकती है’ किस पाठ की उक्ति है
(A) अर्धनारीश्वर (B) ओ सदानीरा
(C) सिपाही की मां (D) शिक्षा
Answer -D
All Subjects pdf | Link 1 |
Group join | Link 2 |