1. मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ है ?
A) मृतकों का टीला B) महान का टीला
C) जीवितो का टीला D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
2. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है ?
A) लार्ड कर्जन B) अलेक्जेंडर कनिंघम
C) दयाराम साहनी D) लॉर्ड डलहौजी
Ans:-B
3. सिंधु सभ्यता को किस श्रेणी के अंतर्गत रखा गया है?
A) ऐतिहासिक काल B) अद्य इतिहासिक काल
C) पूर्व ऐतिहासिक काल D) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
4. राखल दास बनर्जी को मोहनजोदड़ो के अवशेष किस वर्ष मिले ?
A) 1920 में B) 1921 में
C) 1922 में C) 1923 में
Ans:- C
5. सिंधु घाटी सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहां से प्राप्त हुए हैं ?
A) हड़प्पा B) मोहनजोदड़ो
C) कालीबंगन D) लोथल
Ans:- B
6. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है ?
A) पूर्व -पाषाण काल B) नव-पाषाण काल
C) लौह युग D) कांस्या युग
Ans:- D
7. हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन सा था ?
A) मोहनजोदड़ो B) कालीबंगा
C) लोथल D) रंगपुर
Ans:- A
8. सिंधु घाटी निवासियों को किस धातु का ज्ञान नहीं था?
A) सोना B) चांदी
C) लोहा D) तांम्बा
Ans:- C
9. कालीबंगा स्थित है ?
A) सिंध में B) पंजाब में
C) राजस्थान में D) बंगाल मे
Ans:- C
10. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है ?
A) सिंधु B) व्यास
C) सतलज D) रावी
Ans:- D
11. लोथल स्थित है ?
A) गुजरात में B) पंजाब में
C) राजस्थान में D) बंगाल में
Ans:- C
12. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है ?
A) सिंधु B) व्यास
C) सतलज D) रावी
Ans:- D
13. सिंधु घाटी सभ्यता में मिट्टी से बने हल के प्रतिरूप कहां से मिला है ?
A) हड़प्पा B) मोहनजोदड़ो
C) रोपड़ D) बनवाली
Ans:- D
14. हड़प्पा सभ्यता का नगर था ?
A) दो स्तरीय B) त्रिस्तरीय
C) एक स्तरीय D) इनमें सभी
Ans:- अ
15. भारतीय उपमहाद्वीप की पहली सभ्यता का विकास हुआ ?
A) गोदावरी के मैदान में
B) गंगा के मैदान में
C) सिंधु के मैदान में
D) महानदी के मैदान में
Ans:- C
16. हड़प्पा की बस्ती की खुदाई की ?
A) सर जॉन मार्शल
B) सर विलियम जोंस
C) मार्टिमर ह्वीलर
D) A & B दोनों
Ans:- D
17. सिंधु घाटी सभ्यता के जुड़वा राजधानी थी ?
A) मोहनजोदड़ो – चन्हूदरो
B) हरप्पा – लोथल
C) हड़प्पा – मोहनजोदड़ो
D) लोथल – कालीबंगा
Ans:- C
18. हड़प्पा का उत्खनन किया था ?
A) सर जॉन मार्शल
B) आर.डी.बनर्जी
C) दयाराम साहनी
D) एस. आर. राव
Ans:- C
19. हड़प्पा सभ्यता के संभवत सबसे प्रसिद्ध कलाकृति नृत्य की मुद्रा में नग्न स्त्री की एक कान से मूर्ति प्राप्त हुई ?
A) मोहनजोदड़ो से
B) हड़प्पा से
C) धोलावीरा से
D) सूतकोटडा से
Ans:- अ
20. निम्न किस स्थल में कारखाने के पाए जाने में से मनको को बनाए जाने की प्रक्रिया स्पष्ट हो जाती है ?
A) राखीगढ़ी
B) रोपड़
C) चन्हूदड़ो
D) धोलावीरा
Ans:- C