13 साल के सगे भाई ने अपने बहन को बनाया गर्भवती

 यह घटना है महाराष्ट्र के एक जिला जिसका नाम है वर्धा, वर्धा में भीमार एक जगह है वहां का एक परिवार है, और उस परिवार में 6 सदस्य हैं!

A   दादा-दादी, बेटा- बहू, 13 साल का बेटा और 15 साल की बेटी | यह लोग मेहनत मजदूरी करने के लिए राजस्थान के अलवर जिले में एक जगह है प्रतिभारी

     यह लोग मेहनत मजदूरी करके अपना जिंदगी व्यतीत करते थे! तभी एक दिन दादी के नजर पोती पर गए और दादी अपनी पोती को देखकर हैरान थी, क्योंकि उसका पोती का जो पेड़ था वह सामान्य से कहीं ज्यादा दिख रहा था!

      तभी दादी को सबको दिया और कह दिया कि बेटा इधर आओ और तभी उसका पेट देखती है और उसे शक होता है कि यह कहीं ना कहीं गर्भवती है, |  और जब बेटा घर आता है तब अपने बेटे से उसकी दादी कहती है कि मुझे कुछ गलत फील हो रहा है इसके साथ कुछ गलत हो रहा है , अगले दिन उसके पिता उस लड़की को लेकर एक एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जाते हैं और उस लड़की की जांच कराते हैं!

       पोती सचमुच 6 महीने की गर्भवती होती है, यह देखकर परिवार के सभी लोगों के होश उड़ जाते हैं उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचता है और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करता है तथा बेटी से भी पूछताछ करते हैं दादी से भी पूछताछ करती है,

      लेकिन 15 साल की लड़की जो कक्षा 9वी में पढ़ रही थी वह कैसे गर्भवती हो गई बहुत बड़ी सवाल बन जाता है , परिवार बदनामी से बचने के लिए रातों-रात महाराष्ट्र के वर्धा जिले में जो जगह थी जिसका सेवाग्राम था! वहां पहुंच जाती है  वहां जाने के बाद डॉक्टर का चेकअप कराया जाता है, चेकअप कराने के बाद वह बच्चा खराब हो चुका है, मजबूरन परिवार को उसकी डिलीवरी कराने पड़ती है!

 लेकिन डिलीवरी कराने से पहले पूरा मामला स्थानीय स्थानीय सभी को बताना पड़ता हैं | पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी जांच की विषय था¡ इस मामले की जांच पड़ताल जब शुरू की  |

       तब चौकानेवाले हैरान करने वाले परेशान करने वाले तथ्य सामने आए,

      दरअसल बात यह था के दिन में मां-बाप मजदूरी करने के लिए बाहर चले जाते थे, दादी और दादा घर में अकेले थे , स्कूल कॉलेज इस लोक डाउन के वजह से बंद थे, इस दौरान घर में ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई चलती थी! इन दोनों बच्चों की भी पढ़ाई घर में ही रहकर चल रही थी! 

      लड़का जो 13 साल का था वह सातवीं कक्षा में पढ़ रहा था और लड़की जो 15 साल की है वह नौवीं कक्षा में पढ़ रही थी, दोनों भाई बहन एक ही मोबाइल से पढ़ाई करते थे, एक दिन ऐसा होता है कि मोबाइल पर अश्लील वीडियो का साइट खुल जाता है, उस साइड पर जो वीडियो थी उसे दोनों भाई बहन देखने लग गए!

     और जैसा जैसा उस वीडियो में हो रहा था वैसा ही प्रैक्टिकली यह दोनों भाई बहन करना चालू कर दिया! और वह ऐसा प्रैक्टिकल ना जाने कितनी बार कर चुके थे, इस बात का भी पुलिस के पास कोई रिकॉर्ड नहीं हैं, लेकिन अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है, कि दोनों भाई बहन पढ़ाई के स्थान पर अश्लील वीडियो देखा करते थे तथा उसके अंदर जैसा होता था वैसा प्रैक्टिकली व्यवहार करते थे!

     इस तरह सगे भाई से सगी बहन प्रेग्नेंट हो जाती है और समाज में खिला देने वाली बात बन जाती है!

महाराष्ट्र पुलिस ने इस बात की जांच पड़ताल करके एक जीरो एफ आई आर दर्ज की और सीधे अलवर के भीमारी थाने में पहुंचा दी! और मामले की जांच पड़ताल कराई 

   फिलहाल पुलिस के पूछताछ में आया है कि दोनों बच्चे को मालूम नहीं कि उसने कितना बड़ा अपराध किया है

   तो दोस्तों यदि आप लोग भी अपने परिवार में बच्चों को एंड्रॉयड सेट किए हुए हैं पढ़ने के लिए तो इसका ख्याल रखे उसको एंड्रॉयड चेतना देकर एक लैपटॉप या फिर कंप्यूटर दे और उसको उस स्थान पर रखें जहां पर आपको उसका स्क्रीन दिखाई दे , तथा आप बीच-बीच मैं एक बार जरूर जाकर देखें

 अधिक जानकारी के लिए👉 Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!