12th Biology chapter-2 pushpi padpo me laingik janan (पुष्पी पदपो में लैंगिक जनन)

 12th जीवविज्ञान चैप्टर-2(पुष्पी पदपो में लैंगिक जनन )

1. स्त्री दल चक्र( पुष्पों में ) बना है?

A) स्टिग्मा

B) स्टाइल

C) ओवरी

D) उपरोक्त सभी से

Ans:- D

2. पादपों में एंफीबियन या उभयस्थानी किससे संबंधित  है  ?

A) शैवाल

B) ब्रायोफाइट्स

C) कवक

D) टेरिडोफाइट्स

Ans:-  B

3. भ्रूणपोष  वाले बीजों को क्या कहा जाता है ?

A) एंपोकार्पिक

B) बहु भ्रूणता

C) इंडोकार्पिक

D) एंड़ोस्पेर्मिक

Ans:- D

4. निम्नलिखित में से कौन जलीय जंगली  घास नहीं है ?

A) ट्रापा

B) हाइड्रिला

C) जलकुंभी

D) B & C दोनों

Ans:- C

5. वायु परागण किस में नहीं होता है ?

A) घास

B) मक्का

C) गेहूं

D) सैलविया

Ans:- D

6. निम्नांकित में से किस पौधे में स्वपरागण होता है ?

A) एकलिंगी में

B) द्विलिंगी में

C) A तथा B दोनों में

D) किसी में नहीं

Ans:- B

7. अगुणित भ्रूणपोष निम्नांकित में किसकी विशेषता है ?

A) आवृत्तबीजी

B) अनावृतबीजी

C) फफूंद

D) शैवाल

Ans:- B

8. इनमें से कौन कायिक प्रवर्धन नहीं है ?

A) प्रकांद

B) चुषक

C) शाखा

D) चलबीजाणु

Ans:- D 

9. इनमें से कौन सा फल कूट फल है ?

A) आम

B) नींबू

C) धान

D) सेब

Ans:- D

10. भ्रूणपोष का क्या कार्य है ?

A) भ्रूण बनाना

B) भ्रूणपोष को पोषण देना

C) लिंग का निर्धारण करना

D) इनमें सभी

Ans:- B

11. निम्नांकित में से किस पौधे के प्रजातियों में बीज का उत्पादन असंग जनन द्वारा होता है  ?

A) इस्ट्रेरसिया एवं घास

B) सरसों

C) साइट्स एवं आम

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- A

12. भ्रूणपोष क्या है ?

A) द्विगुणित

B) अगुणित

C) त्रिगुणित

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C

13. बिजचोल का निर्माण होता है ?

A) पेरिकार्प

B) एपिकार्प

C) बीजांड कवच है

D) न्यूक्लियस से

Ans:- A

14. निम्न में से किस में जल द्वारा परागण होता है ?

A) जलकुंभी

B) कमल

C) हाइड्रिला

D) B & C दोनों

Ans:- A

15. भ्रूण कोष की सेंट्रल कोशिका है ?

A) प्रारंभिक केंद्र

B) द्वितीयक केंद्र

C) सहायक कोशिका

D) A & B दोनों

Ans:- B

16. किस फल का बीज चोल खाया जाता है ?

A) जायफल

B) लीची

C) शरीफा

D) इनमें सभी

Ans:- D

17. परागकण मुख्यतः है ?

A) स्पोरोफाइट

B) युग्मक

C) नर : युग्मक

D) इनमें से कोई नहीं

Abs:- C

18. पराग भित्ति होती है ?

A) एक स्तरीय

B) द्वी स्तरीय

C) त्रिस्तरीय

D) कई स्तरीय

Ans:- B

19. परागकण हो सकते हैं ?

A) गेमेटोफाइट्स

B) सजावटी

C) एलर्जी कारक

D) इनमें सभी

Ans:- C

20. वायु परागित पुष्पों सामान्यतः होते हैं  ?

A) आकर्षक

B) छोटे

C) रंगहीन

D) B & C दोनों

Ans:- D

21. एनीमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है  ?

A) चिड़िया

B) चमगादड़

C) घोंघा

D) हवा

Ans:- D 

22. एंटोमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है ?

A) चिड़िया

B) चमगादड़

C) हवा

D) कीड़ा

Ans:- D

23. प्रत्येक पादप कोशिका से पूर्ण पौधा बन सकता है इस गुण को क्या कहते हैं  ?

A) क्लोनिंग

B) सोमा क्लोनल

C) टोटीपोटेंसी

D) इनमें से सभी

Ans:- C

24. प्रोटोप्लास्ट कल्चर का फ्यूजोजेन क्या है ?

A) तरल नाइट्रोजन

B) PEG

C) लैक्टिक अम्ल

D) इनमें से सभी

Abs:- B

25. जब जायांग में स्त्री के सर एक दूसरे से जुड़े हुए रहते हैं तो कहलाता  हैँ?

A) बियुक्तआन्डपी

B) युक्तण्डपी

C) एकांडपी

D) बहुअंडपी

Ans:- B

26. गुरु बीजाणु मातृ कोशिका से क्या बनता है ?

A) गुरु बीजाणु धानी

B) चलाजा

C) गुरुबीजाणु

D) लघु बीजाणु

Ans:- C

27. पुष्पीय पौधों में नर युग्मक का निर्माण किस के विभाजन से होता है ?

A) कायिक कोशिका

B) लघु बीजाणु

C) जनन कोशिका

D) लघु बीजाणु मातृ कोशिका

Ans:- C

28. ईमै स्कूलेशन किससे  संबंधित है ?

A) बड़े पैमाने पर चयन

B) क्लोनल चयन

C) संकरण

D) शुद्ध रेखा

Ans:- C

29. वेलिसनेरिया में किस प्रकार का पर परागण होता है?

A) जल परागण

B) वायु परागण

C) कीट परागण

D) पक्षी परागण

Ans:- A

30. निषेचन क्या है ?

A) अंडा तथा नर न्यूक्लियस का संयोजन

B) अंड तथा सेकेंडरी न्यूक्लियस का संयोजन

C) अंडा तथा सीनरजी का संयोजन

D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- A

31. इनमें से किस का पुष्पासन खाया जाता है ?

A) शरीफा

B) सेव

C) नारंगी

D) लीची

Ans:- B

32. गेहूं में परागण किसके द्वारा होता है ?

A) वायु

B) कीट

C) पक्षी

D) मनुष्य

Ans:- A

33. विज्ञान विकसित होकर क्या बनता है ?

A) फल

B) फूल

C) बीज

D) बीज पत्र

Ans:- C

34. इनमें से कौन जंतु कोशिका में नहीं पाया जाता है ?

A) क्लोरोप्लास्ट

B) माइटोकॉन्ड्रिया

C) राइबोसोम

D) गौल्जी बॉडीज

Ans:- A

35. एनाट्रोपस होता है ?

A) सीधा

B) उल्टा

C) खेड़ा

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- B

36. इनमें से कौन पौधा जलोदभिद है ?

A) सिंघाड़ा

B) नागफनी

C) शीशम

D) एकेसिया

Ans:- A

37.  आनुनमिल्य परागण वाले पौधों में निश्चित रूप से होता है ?

A) स्वपरागण

B) पर परागण

C) A & B दोनों

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-A

 38. इनमें से कौन केवल एक बार अपने जीवन काल में पुष्प पैदा करता है ?

 A) बांस

 B) आम

 C) लीची

 D) जामुन

 Ans:- A

 39. जनक सामान प्राप्त हो सकता है ?

 A) बीज से

 B) युग्मनज से

 C) युग्मको से

 D) विखंडन से

 Ans:- ड

 40. उच्च श्रेणी के पौधों में निषेचन होता है ?

 A) बाह्य

 B) आंतरिक

 C) जल में

 D) हवा में

 Ans:- B

 41. बीजांड में अर्धसूत्री विभाजन होता है ?

 A) बीजांडाऐ में 

 B) गुरु भी जानू मातृ कोशिका में

 C) गुरु बीजाणु में

 D) आर्कीस्पॉरियम में

 Ans:- B

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!