Bihar board Class 10th Model paper 2023

1.   विष के दांत कहानी किस वर्ग के अनेक अंतर्विरोध हो को उजागर करती है?

A)  मध्यवर्ग

B)  उच्च वर्ग

C)  निम्न वर्ग

D)  दलित वर्ग

2.   मैक्स मूलर ने सर्वविद संपदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण किस देश को माना है ?

A)   जापान

B)  श्रीलंका

C)  भारत

D)  कनाडा

3.   नाखून क्यों बढ़ते हैं इनमें से एक गद्य की कौन सी विधा है?

A)  कहानी

B)  कविता

C)  भाषण

D)  ललित निबंध

4.   हिंदी भाषा की लिपि है?

A)  ब्राह्मी लिपि

B)  रोमन लिपि

C)  देवनागरी लिपि

D)  गुरुमुखी लिपि

5.   बहादुर का पूरा नाम क्या था?

A)  जांबाज बहादुर

B)  छोटा बहादुर

C)  बहादुर

D)  दिल बहादुर

6.   श्रम विभाजन और जाति प्रथा के लेखक कौन हैं?

A)  रामविलास शर्मा

B)  भीमराव अंबेडकर

C) गुणाकर मुले

D)  महात्मा गांधी

7.   गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी?

A)  भीमराव अंबेडकर

B)  रविंद्र नाथ ठाकुर

C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

D)   जवाहरलाल नेहरू

8.   सिख धर्म का प्रवर्तन  किसने किया?

A)  गुरु नानक

B)  गुरु गोविंद सिंह

C)  गुरु तेग बहादुर

D)  गुरु अर्जुन देव

9.   इन मुसलमान हरिजन पै कोटीन  हिंदू वारिये  किन्होंने कहा था ?

A)  कबीर दास

B)  मलिक मोहम्मद जायसी

C)  रहीम

D)  रसखान

10.    घनानंद ” जीवन दायक हौ  कछु मेरियौ  पीर हिए  परसौ ” मैं किस कवि का नाम आया है?

A)  प्रेम धन

B)  घनानंद

C)  घनश्याम

D)  बिहारी लाल

11.  ‘सबै बिदेसी वस्तु नर ‘ गति गति रीत लखाता| ……………. कछु न अब,  भारत म दरसात |

A)  राष्ट्रीयता

B)  भारतीयता

C)   मनुजता

D)  बिहारी लाल

12.  परंपरा का मूल्यांकन किसकी कृति है?

A)  रामविलास शर्मा

B)  रामधारी सिंह दिनकर

C)  अशोक बाजपाई

D)  यतींद्र मिश्र

13.  पंडित बिरजू महाराज किस कला से संबंधित है?

A) नाट्य कला

B)  नृत्य कला

C)  संगीत कला

D)  चित्रकला

14. आविंयो कहां स्थित है?

A)  फ्रांस

B)   रूस

C)  भारत

D)  मिस्र

15.  पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियां खरीदी थी?

A)  एक

B)  दो

C) तीन

D) चार

16.  बिस्मिल्लाह का प्रसिद्ध…….. थे?

A)  सितार वादक

B)  सरोद वादक

C)  गिटार वादक

D)  शहनाई वादक

17.  करील के कुञ्ज ऊपर वारौ किनकी रचना  हैं ?

A)  गुरु नानक

B)  रसखान

C)  प्रेम धन

D)  घनानंद

18.  कभी प्रेम धन अपने आंसुओं को कहां पहुंचाना चाहता है?

A)  वियोगी के घर तक

B)  सज्जनों के आंगन तक

C)  ईश्वर तक

D)  अपने हितेषी मित्रों तक

19.   कवि घनानंद ने सज्जन की तुलना किससे की है?

A)  बादल

B)  नेता

C)  साधु

D)  राजा

20. प्रेमधन किस युग के कवि हैं ?

A) द्विवेदी युग

B) भारतेन्दु युग

C) आधुनिक युग

D) इनमे से कोई नहीं

21.  प्रेमधन अपनी कविता में किस वर्ग कि आलोचना करता हैं ?

A) सैनिक वर्ग

B) युवा वर्ग

C) प्रबुद्ध वर्ग

D) मजदुर वर्ग

22. पंतजी कि भारत माता कहा कि निवासिनी हैं ?

A) ग्रामवासिनी

B) नगरवासिनी

C) शहरवासिनी

D) पर्वतवासिनी

23. भारत माता क आँचल कैसा हैं ?

A) नीला

B)  लाल

C) गिला

D) धूल भरा

24. किस काव्य – संकलन  के प्रकाशन में हिंदी में नई हवा के झोके आए

A) तार सप्तक

B) हरी घास पर क्षण भर

C) चक्रवाल

D) इन्ही दिनों

25. कुंवर नारायण कैसे कवि हैं ?

A) रहस्यवादी

B) छायावादी

C) हालावादी

D) सम्बेदनशील

26. निम्न में ‘इष्ट ‘ का पर्यावाची है ?

A) काम्य

B) अभिप्रेत

C) अभीष्ट

D) ये सभी

27.’ इन्द्राणी ‘ का पर्यावाची है ?

A) राधा

B) मीरा

C) गौरी

D) शची

28. ‘आकंठ ‘ में समास है ?

A) द्विगु

B) द्वंद्व

C) बहुब्रीहि

D) तत्पुरुष

29. ‘संगीतज्ञ ‘में  समास है ?

A) द्विगु

B) द्वंद्व

C) कर्मधारय

D) तत्पुरुष

30.’ उत्कष्ठा ‘ का पर्यावाची है ?

A)लालसा

B) उत्पन्न

C) उपेक्षा

D) उलाहना

31. ‘उपरोह ‘ का पर्यावाची है ?

A) निश्चित

B) असमंजस

C) अभिभूत

D) व्यग्रता

32. ‘उनिंदा ‘ का पर्यावाची शब्द है ?

A) जग्रत

B) नतमस्तक

C) उपयोगी

D) दयालु

33.  यथासाध्य में कौन सा समास है?

A)  द्वंद्व

B)  अव्ययीभाव

C)  कर्मधारय

D)  तत्पुरुष

34.  चतुर्वेद में समास बताइए?

A)  दो एगो

B)  कर्मधारय

C)  द्वंद्व

D)  अव्ययीभाव

35.  नाक -कान में कौन सा समास है?

A)  द्विगु

B)  द्वंद्व

C)  अव्ययीभाव

D)  तत्पुरुष

36.  उजाला का पर्यायवाची है?

A)  मुनासिब

B)  अंधेरा

C)  आलोक

D)  एकांत

37.  ऊंट का पर्यायवाची है?

A)  उष्ट्र

B)  महाग्रीव

C)  लंबोष्ठ

D)  उपरोक्त सभी

38.  ऐश्वर्या का पर्यायवाची है?

A)  धनवान

B)  वैभव

C)  दरिद्रता

D)  विकास

39.  मकरंद किसका पर्यायवाची है?

A)  कंगाल

B)  वारी

C)  कमल

D) कल्पवृक्ष

40.  कंदरा किसका पर्यायवाची है?

A)  गुफा

B)  खोह

C)  गुहा

D)  उपरोक्त में सभी

41.  आलोचना का पर्यायवाची है?

A)  सुलोचना

B)  विवाद

C)  समीक्षा

D)  बाध्यता

42.  आँशु शब्द का पर्यायवाची है?

A)  रजनीचर

B)  लोचन

C)  पिंगल

D)  नयनाम्बु

43.    आदर्श शब्द का पर्यायवाची शब्द  हैं ?

A) संत्रास

B) प्रतिमान

C)  तात्पर्य

D)   कामना

44.  कस्तूरी किसका पर्यायवाची है?

A)  मृगमद

B)  मनसिज

C)  पंखुरी

D)  गुंचा

45. अमर्ष किसका पर्यावाची हैं ?

A) प्रेम

B) दया

C) संतोष

D) क्रोध

46. एकदन्त में समास बताइये ?

A) द्विगु

B) द्वंद्व

C) बहुब्रीहि

D) तत्पुरुष

47. तत्पुरुष समास  में प्रधान होता हैं ?

A) दूसरा  पद

B) पहला पद

C) दोनों पद

D) नविन अर्थ

48. अंत का पर्यायवाची क्या होगा ?

A) फल

B) फासला

C) अवसान

D) दाड़िम

49. मदनशलाका किसका पर्यायवाची हैं ?

A) कौआ

B) चिड़िया

C) कोयल

D) कबूतर

50. किरण का पर्यायवाची हैं ?

A) रश्मि

B) मयूख

C) मरीचि

D) ये सभी

51.’ एक  वृक्ष कि हत्या ‘ किस काव्य – संग्रह से संकलित हैं ?

A) इन्ही दिनों

B) हम – तुम

C) आमने – सामने

D) चक्रव्यूह

52. पंतजी का मूल नाम क्या था ?

A) गोसाई दत्त

B) सुमित्रा नंदन

C) नित्यानंद पंत

D) परमेश्वर दत्त पंत

53. दिनकर के काव्य का मूल – स्वर क्या हैं ?

A) ओज एवं राष्ट्रीय चेतना

B) श्रृंगार

C) प्रकृति और सौंदर्य

D) रह्स्य्वाद

54. जनतंत्र में कवि के अनुसार राजदंड क्या होंगे ?

A) ढाल और तलवार

B) फूल और भौरे

C) फावड़े और हल

D) बाघ और भालू

55. अरे अरे कहते हुए भग्गू किसके पीछे भागा ?

A) दीदी के

B) सन्तु के

C) पिताजी के

D) किसी के पीछे नहीं

56. पिताजी किस्से नाराज थे ?

A) लेखक

B) भग्गू

C) सन्तु

D) किसी से भी नहीं

57. मछलियों के घर आने के बाद बच्चो ने क्या किया ?

A) पनियुक्त बाल्टी में रखा

B) अपने कपडे निचोड़े

C) मछली कि आँखों में अपनी छाया देखी

D) उपरोक्त सभी

58) सन्तु के विरोध का क्या कारण था ?

A) सन्तु मछली खाता था

B) सन्तु मछली नहीं खाता  था

C) सन्तु मछली से डरता था

D) कुछ भी नहीं

59.  श्रम विभाजन और जाती प्रथा किस विधा कि रचना हैं ?

A) कहानी

B) निबंध

C) एकांकी

D) आलेख

60.  भीमराव अम्बेडकर का निबंध हैं ?

A) बहादुर

B) नागरी लिपि

C) श्रम विभाजन और जाति प्रथा

D) मछली

61. स्वदेशी कविता के कवि हैं ?

A) बद्रीनारायण चौधरी’ प्रेमधन ‘

B) सुमित्रानंदन पंत

C) रामधारी सिंह दिनकर

D) अज्ञेय

62. प्रेमधन ने अपनी कविता में डफाली kise कहा हैं ?

A) वाद्य यन्त्र को

B) वर्णव्यवस्था के मानने वाले को

C) नेता  को

D) किसी को नहीं

63.  इन लोगों ने भारत को कब्रिस्तान बना दिया?

A)  हिंदुओं ने

B)  मुसलमानों ने

C) दोनों ने

D)  इनमें से कोई नहीं

64.  जाति प्रथा का सबसे बड़ा दोष क्या है?

A)  लिंग निर्धारण करना

B)  पेशे का निर्धारण करना

C) संस्कार का निर्धारण करना

D) इनमे से कोई नहीं

65. श्रम विभाजन निश्चय ही सभ्य समाज कि………… हैं.?

A) आवश्यकता

B) गुण

C) दोष

D) पाखंड

66.  लोकतंत्र केवल शासन की एक पद्धति ही नहीं है लोकतंत्र मूलतः सामूहिक जीवन चर्या की एक रीति तथा समाज के सम्मिलित अनुभवों के आदान-प्रदान का नाम है यह किसका कथन है?

A) महात्मा गाँधी

B) भीमराव अम्बेडकर

C) नामवर सिंह

D) प्रेमधन

67. भारतमाता शीर्षक कविता के रचयिता कौन हैं ?

A) बद्रीनारायण चौधरी ‘प्रेमधन’

B) सुमित्रानंदन पंत

C) रामधारी सिंह दिनकर

D) अज्ञेय

68. ‘भारतमाता’ शीर्षक कविता पंत किस काव्य से संगृहीत हैं ?

A) पल्लव

B) ग्राम्य

C) युगवाणी

D) गुंजन

69. भारतमाता का ह्रास कैसा कैसा दिखाई पड़ता हैं ?

A) सुरम्य

B) मंद

C) राहग्रसित

D) स्निग्ध

70. भाई चारे का सम्बन्ध दूध और पानी के मिश्रण -सा क्यों बताया गया हैं ?

A) एक दूसरे के पूरक हैं

B) एक दूसरे को अलग करते  हैं

C) दोनों में से कोई सम्बन्ध नहीं हैं

D) इनमे से कोई नहीं हैं

71. किसने जाति प्रथा के नाम पर श्रम को विभाजित कर दिया हैं ?

A) सरकार ने

B) संविधान ने

C) सभ्य समाज ने

D) इनमे से कोई नहीं

72. जाति प्रथा क्या निर्धारण करती हैं ?

A) पेशा

B) व्यापार

C) दिनचर्या

D) कुछ नहीं

73. भारत सरकार ने दिनकर को कौन – सा अलंकरण प्रदान किया ?

A) पदम् श्री

B) भारतरत्न

C) अशोकचक्र

D) पद्म विभूषण

74. भारत में जनतंत्र कि स्थापना कब हुई ?

A) 1947

B) 1977

C) 1950

D) 1967

75. कुँवर नारायण आधुनिक युग कि किस काव्य – धारा  के कवि हैं ?

A)  प्रगतिवाद

B)  प्रयोगवादी

C)   यथार्थवादी

D)   नई कविता

76.   जिस के हस्ताक्षर नीचे अंकित हो को कहते हैं?

A)  अधो हस्ताक्षर

B)   हस्ताक्षरित

C)  अधो हस्ताक्षर करता

D)  अनुमोदन

77.  बरसात बिल्कुल ना होना क्या कहलाता है?

A)  अनवृष्टि

B)  अल्प  वृष्टि

C)  आना सृष्टि

D)  अनावृष्टि

78.  सरकार के प्रयास से जारी होने वाली सूचना क्या कहलाती है?

A)  सन सूचना

B)  अध्यादेश

C)  राज्या  देश

D)  अधिसूचना

79.  जो किसी के प्रति आसक्त हो क्या  कहलायेगा?

A)  आसक्ति

B)  आस्थावान

C)  अनुरक्त

D)  विरक्त

80.  बालक पढता है इस वाक्य में पढता है?

A)  संज्ञा

B)  सर्वनाम

C)  विशेषण

D)  क्रिया

81.  राम ने कहा कि वह बाजार जा रहा है इस वाक्य में वह है?

A)  संज्ञा

B)  सर्वनाम

C)  विशेषण

D)  अव्यय

82.  माय यह काम आप ही कर लूंगा! इस वाक्य में आप है ?

A)  पुरुषवाचक सर्वनाम

B)  निजवाचक सर्वनाम

C)  निश्चयवाचक सर्वनाम

D)  अनिश्चयवाचक सर्वनाम

83.  उसका कोई पुराना था इस वाक्य में पुराना है?

A)  संज्ञा

B)  सर्वनाम

C)  विशेषन

D)  अव्यय

84.  निम्नलिखित में कौन विशेषण का भेद नहीं  है?

A)  गुणवाचक

B)  परिणाम वाचक

C)  सर्वनामिक

D)  पुरुषवाचक

85.  बहुत दान देने वाले को क्या कहेंगे?

A)  दानी

B) अढ़र  दानी

C)  दीनदयाल

D)  दानवीर

86.  जो शीघ्र प्रसन्न हो जाए उसे क्या कहेंगे?

A)  प्रसनचित

B)  प्रसून

C)  प्रसन्ना

D)  आशुतोष

87.  जिसके भुजा एक घुटनों तक लंबी हो उसे क्या कहेंगे?

A)  अजान बाहू

B)  आ जानू बाहु

C)  समबाहु

D)  विषमबाहु

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!