स्तनधारी (Mammalian) के वृषण के अनुप्रस्थ काट का अध्ययन ।

Q.स्तनधारी (Mammalian) के वृषण के अनुप्रस्थ काट का अध्ययन ।

Ans:- 

      *   प्रयोग का नाम (Name of Experiment)

  :-    स्तनधारी (Mammalian) के वृषण के अनुप्रस्थ काट का अध्ययन ।T. S of a Mammalian testis

टिप्पणी ( Comment)—–— स्थायी स्लाइड का अध्ययन करने पर निम्न संरचनाएँ मिलती हैं

  (i) यह गोलाकार या अंडाकार संरचना में दिखाई पड़ता है।

(ii) स्तनी वृषण बाहर से मोटा तंतुमय ऊतक द्वारा बॅंका रहता है, जिसे tunica ,albuginea कहा जाता है । (iii) वृषण में अनेकों शुक्रजनन नलिकाएँ दिखाई पड़ती हैं।

(iv) शुक्रजनन नलिका भ्रूणीय उपकरण ऊतक की कोशिकाओं द्वारा ढँका होता है।

(v) दो भ्रुणीय कोशा के मध्य में शंकु की आकृति में कोशाएँ स्थित रहते हैं जिसे sertoli cell कहा जाता है। यह विकसित होत हुए शुक्राणुओं को पोषण प्रदान करता है।

(vi) शुक्रजनन नलिका के बाहर अंतराली कोशाएँ स्थित हैं जिनमें लीडिंग कोशा (Leydig cells) स्थित हैं। यह testosterone Hormone स्रावित करता है ।

* मौखिक प्रश्न

*1. स्तनधारियों में कितने वृषण (Testis) पाये जाते हैं ?

Ans:-  दो ।

*2. मानव में जन्म पूर्व वृषण का विकास कहाँ होता है ?

Ans:-  वृषणकोश में ।

*3. सर्टोली (Sertoli) कोशा का क्या कार्य है ?

Ans:-  शुक्राणुओं को पोषण प्रदान करना ।

*4. टेस्टरॉन हार्मोन किसके द्वारा सावित होता है ?

Ans:- लीडिंग कोशा द्वारा

*5. वृषण के दो कार्य हैं

Ans:-  (i) शुक्राणु का निर्मा

        (ii) टेस्टरॉन हार्मोन का निर्माण

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!