Bihar Board 10th & 12th Practical Exam 2023 routine | इंटर & मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा इस दिन से

  • Bihar Board Inter & Matric Practical Exam 2023

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड से 12वीं के परीक्षा देने वाले हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। आपको जानकारी के लिए बता दें कि 12वीं में वैसे विद्यार्थी जो प्रैक्टिकल विषय रखे हुए हैं, उन्हें प्रैक्टिकल के लिए एग्जाम देना पड़ता है। यदि आपके भी प्रैक्टिकल विषय है और आप प्रैक्टिकल एग्जाम की जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक देखें।

  इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी Bihar Board इंटर & मैट्रिक Practical Exam Routine 2023 या BSEB 12th & 10th Practical Exam Routine 2023 या BSEB 12th & 10th Practical Date 2023 / Bihar Board 12th & 10th Exam 2023 Latest News / Bihar Board 12th Practical Admit Card 2023 / BSEB 12th Practical Exam Admit Card 2023 की जानकारी मिलेगी। Bihar Board से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आप हमारे इस वेबसाइट Biharmebahar. Com को समय समय पर चेक करते रहें।

Matric & inter practical exam routine 2023

Bihar Board 12th & 10th Practical Exam 2023

BSEB Inter Practical Exam Date 2023 आपको जानकारी के लिए बता दें कि अपने पाठ्यक्रम में जितने भी प्रैक्टिकल सब्जेक्ट रखे होंगे, उसके लिए आपको अलग-अलग तिथि में प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी और उस विषय से संबंधित प्रैक्टिकल कॉपी भी जमा करने होंगे। इसके लिए बिहार बोर्ड की तरफ से तिथि की घोषणा की जाती है उस तिथि में आपकी प्रैक्टिकल परीक्षा और कॉपी स्कूल कॉलेज लेते हैं। बोर्ड द्वारा निर्धारित समय में +2 स्कूल या महाविद्यालय अपने रूटीन तैयार कर छात्र एवं छात्राओं का परीक्षा का आयोजन करता है | Bihar Board 10th & 12th Practical Routine 2023 से संबंधित विशेष जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

Bihar Board 10th & 12th Final Admit Card 2023

BSEB 10th & 12th Final Admit Card 2023 आपको जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा Bihar Board 10th & 12th Dummy Admit Card 2023 / Bihar Board Matric & Inter Dummy Admit Card 2023 / Bihar Board Inter & Matric Dummy Admit Card 2023 जारी कर दिया है। इस एडमिट कार्ड को सभी बच्चे चेक कर लिए होंगे. अगर कोई बच्चे चेक नहीं किए हैं तो नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है, जिसके माध्यम से आप चेक कर सकते हैं। अब सभी बच्चे का बार-बार एक ही प्रश्न आता है कि Bihar Board 10th & 12th Practical Exam Kab Hoga इसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

 

Bihar Board 12th Practical Exam Time Table 2023

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष इंटर के विषयों का प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित की गई थी। लेकिन वर्ष 2023 में होने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम की अभी तक बोर्ड के द्वारा परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि पिछले वर्ष के निर्धारित समय के एक-दो दिन आगे पीछे के लगभग में ही आयोजित की जाएगी। इसके विषय में जैसे ही बोर्ड के द्वारा ख़बर आएगी, हम इस पोस्ट में अपडेट कर आपको जानकारी दे देंगे। इसके लिए आप समय-समय पर हमारे Biharmebahar. Com के पोस्ट को चेक करते रहे।

How To Download Bseb 10th & 12th Practical Exam Routine 2023

Bihar Board 10th & 12th Practical Exam Routine Download कैसे करें चलिए जानते हैं-

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल एग्जाम होने की एक निश्चित समय तिथि तय करती है। उस तिथि में विद्यालय / महाविद्यालय अपने हिसाब से प्रैक्टिकल एग्जाम रूटीन बनाती है। जैसे ही बोर्ड के द्वारा समय निर्धारित की जाएगी, आप अपने विद्यालय या महाविद्यालय से संपर्क कर रूटीन प्राप्त कर सकते हैं।

10th practical exam 2023

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष माननीय आनंद किशोर के द्वारा बताया गया है 2023 वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में जितने भी कक्षा दसवीं के अभ्यार्थी है उन्हें सूचित किया जाता है उन लोगों का प्रैक्टिकल का एग्जाम उनके होम सेंटर में ही लिया जाएगा तथा जनवरी के आखिरी सप्ताह में प्रायोगिक परीक्षा आयोजित किया जाएगा | सभी विद्यार्थियों को प्रायोगिक कॉपी के साथ प्रायोगिक परीक्षा में भी बैठना अनिवार्य है अन्यथा उनके परीक्षाफल में अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जाएगा |

IMPORTANT LINK

12th practical question  Download
10th practical question Download 
12th model paper Download 
10th model paper Download 
Telegram Group Join 
Whatsapp Group Join

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!