Bihar Board Class 10th Science Vvi ( Board Model ) Objective

THE MIRROR OF SUCCESS COACHING

 PLACE –  DHARMPUR RAM RAY  (BAZAR) 

1. आधुनिक क्वांटम सिद्धांत के आधार पर प्रकाश को-

(A) तरंग माना गया हैं

(B) कण माना गया है

(C) दोनों में से कुछ नहीं माना गया है।

(D) सभी उत्तर सही हैं

2. किसीदर्पण या चिकने तल पर प्रकाश की किरणें आपतित होने पर परावर्तन होता है—

(A) नियमित

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

(B) अनियमित

3. अवतल दर्पण में आभासी और सीधे प्रतिबिम्ब के लिए आवर्धन होता है –

(A) ऋणात्मक

(B) धनात्मक

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

4.गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 सेमी० हो तो उसकी फोकस दूरी होगी-

(A) 40 सेमी ०

(B) 30 सेमी०

(C) 20 सेमी ०

(D) 10 सेमी०

5. निम्नलिखित में से किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं?

(A) उत्तल लेंस

(B) अवतल लेंस

(C) उत्तल एवं अवतल लेंस दोनों

(D) वाइफोकल लेंस

6. उत्तल लेंस में जब बिम्ब फोकस एवं लेंस के बीच रखी जाती है, तब प्रतिबिंब बनता है—

(A) काल्पनिक और सीधा

(B) काल्पनिक और उल्टा

(C) वास्तविक और उल्टा

(D)  वास्तविक और सीधा

7. किसी  f फोकस दूरी के लेंस की क्षमता (P) होती है—

(A) 1/f

(B) f

(c) 1/p

(D) p

8. रोगियों के नाक,कान, गले आदि की जांच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते हैं –

A) अवतल दर्पण

B) समतल दर्पण

C) उत्तल दर्पण

D) इनमें से कोई नहीं

9. द्विअवतल लेंस को कहा जाता है –

A) अपसारी लेंस

B) अभिसारी लेंस

C) दोनों प्रकार के लेंस

D) सही कथन सत्य हैं

10. अवतल लेंस में वास्तविक वस्तु का

A) हमेशा वास्तविक प्रतिबिंब बनता है

B) हमेशा आभासी प्रतिबिंब बनता है

C) आभासी, वास्तविक दोनों प्रतिबिंब बनता है

D) हमेशा बड़ा प्रतिबिंब बनता है

11. 2D क्षमता वाले लेंस की फोकस दूरी है –

A) +5 cm

B) -50 cm

C) +20 cm

D) -20 cm

12. आवर्धन m का ऋणात्मक मान बताता है कि –

A) वस्तु के सापेक्ष प्रतिबिंब उल्टा है

B) वस्तु के सापेक्ष प्रतिबिंब सीधा हैं

C) वस्तु से प्रतिबिंब छोटा है

D) वस्तु से प्रतिबिंब बड़ा है

13. निम्नलिखित में कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है –

A) कॉर्निया

B) रेटिना

C) परितारिका

D) पुतली

14. जब प्रकाश  अत्यंत चमकीला होता है तो पुतली बन जाती है  –

A) बरी

B) सामान्य रहती है

C) छोटी बन जाती है

D) इनमें से कोई नहीं

15. शिकार करने वाले जंतुओं के दो नेत्र उनके सिर पर विपरीत दिशाओं में स्थित होते हैं अतः इनका दृष्टि क्षेत्र होता है –

A) न्यूनतम

B) अधिकतम

C) सामान्य

D) इनमें से कोई नहीं

16. निकट दृष्टि दोष उत्पन्न होने का क्या कारण है?

A) अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना

B) अभिनेत्र लेंस की वक्रता का घट जाना

C) नेत्र गोलक की लंबाई घट जाना

D) सभी कथन सत्य है 

17. मृत्यु के पश्चात कितने घंटे के अंदर नेत्र निकालना चाहिए  –

A) 2 से 3 घंटे के भीतर

B) 4 से 6 घंटे के भीतर

C) 8 से 10 घंटे के भीतर

D) B एवं C दोनों

18. वायुमंडल में प्रकाश के किस वर्ण का प्रकीर्णन अधिक होता है?

(A) लाल

(B) नीला

(C) पीला

(D) नारंगी

19. तरंगदैर्घ्य को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है

(A) केंडेला के रूप में

(B) जूल के रूप में

(C) एम्पियर के रूप मे

(D) ऐंगस्ट्रम

20. किसी कोलायडी विलयन से प्रकाश पुंज गुजरने पर यह कैसा दिखता है?

(A) प्रकाश पुंज का मार्ग दिखाई देता है

(B) प्रकाश पुंज का मार्ग नहीं दिखाई पड़ता है है

(C) प्रकाश पुंज का मार्ग धुंधला दिखाई पड़ता

(D) दिया गया कथन सत्य है

21. घने जंगलों से होकर जब प्रकाश पुंज गुजरता है तो वायुकण प्रकाश पुंज को प्रकीर्णित करता है और प्रकाश पुंज का मार्ग स्पष्ट दिखता है ।इस प्रभाव को कहते हैं

(A) प्रकाश का विसरण

(B) प्रकाश का विक्षेपण

(C) टिंडल प्रभाव

(D) प्रकाश का प्रवर्तन

22. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं –

(A) जनित्र

(B) गैल्वेनोमीटर

(C) ऐमीटर

(D) मीटर

23. वह विद्युत धारा जो तार की प्रति मीटर लंबाई के लिए 2 x 10(10के घात 7) N बल उत्पन्न करती है वह धारा

(A) 1 ऐम्पियर

(B) 2 ऐम्पियर

(C) 3 ऐम्पियर

(D) 10 ऐम्पियर

24. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता हैं –

(A) श्रेणीक्रम

(B) पार्श्वबद्ध

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

25. सेल का वि० वा० बल –

(A) उसके भीतर विभव का वितरण है

(B) उससे संबद्ध एक अभिकर्ता है

(C) उसकी ऊर्जा है

(D) भीतरी आयनों का घनत्व है

26. स्थिर विद्युत में आवेश –

(A) विरामावस्था में रहते हैं

(B) गति की अवस्था में रहते हैं

(C) दोनों अवस्था में रहते हैं

(D) किसी भी अवस्था में नहीं रहते हैं

27. किसी स्रोत से सतत धारा उत्पन्न करने की सरल युक्ति है—

(A) वोल्टीय सेल .

(B) सुखा सेल

(C) संचायक सेल

(D) इनमें से कोई नहीं

28. आमीटर का प्रतिरोध होता है –

(A) छोटा

(B) बड़ा 

(C) बहुत छोटा 

(D) इनमें से कोई नहीं

29. धातुओं में धारावाहक होते हैं-

(A) प्रोटॉन

(B) मुक्त इलेक्ट्रॉन

(C)कोर इलेक्ट्रॉन

(D) इनमें से कोई

30. दो सदृश आवेशों के बीच किस प्रकार का बल लगता है?

(A) आकर्षण बल

(B) कोई बल नहीं

(C) प्रतिकर्षण बल

(D) इनमें से कोई नहीं

31. विजातीय आवेशों के बीच किस प्रकार का बल लगता है ?

(A) आकर्षण बल

(B) प्रतिकर्षण बल

(C) गुरुत्व बल

(D) चुम्बकीय बल

32. दो पिण्डों को आपस रंगड़ने पर दोनों पिण्ड समान धन और ऋण आवेश से आवेशित होते हैं। इसे कहा जाता है—

(A) ऊर्जा संरक्षण का नियम

(B) आवेश संरक्षण का नियम

(C) संहति संरक्षण का नियम

(D) इनमें से कोई नहीं

33.अर्द्धचालक का ताप बढ़ने पर उसका प्रतिरोध—

(A) बढ़ता

(B) घटता हैं 

(C) अपरिवर्तनीय रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

34. यदि चाँदी के तार का ताप बढ़ाया जाय, तो उसका प्रतिरोध

(A) बढ़ेगा

(B) घटेगा 

(C) अपरिवर्तित रहेगा

(D) इनमें से कोई नहीं

35. प्रतिरोध किसी पदार्थ का ऐसा गुण धर्म है जो चालक में किसके प्रवाह में अवरोध उत्पन्न करता है?

(A) इलेक्ट्रॉनों के

(B) प्रोटॉनों के

(C) (A) और (B) दोनों का

(D) इनमें से किसी का नहीं

36. विद्युत धारा के तापीय प्रभाव का उपयोग किसमें नहीं होता है ?

(A) विद्युत हीटर

(B) विद्युत इस्तरी 

(C) विद्युत बल्ब

(D) विद्युत पंखा 

37. 6V बैटरी से गुजरने वाले हर एक कूलॉम आवेश को कितनी ऊर्जा दी जा सकती है?

(A) 12J

(B) 6J

(C) 1J

(D) 5J

38. चुम्बक के दो ध्रुवों के बीच की दूरी को चुम्बक की कही जाती है—

(A) चुम्बक की लंबाई

(B) चुम्बक की सार्थक लंबाई

(C) चुम्बक की आभासी लंबाई

(D) इनमें से कोई नहीं

39. चुम्बकीय क्षेत्र इस प्रकार की राशि है जिसका –

(A) परिमाण होते हैं

(B) दिशा होते हैं

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

40. C.N.G. का पूरा नाम है

(A) द्रवित पेट्रोलियम गैस

(B) संपीड़ित प्राकृतिक गैस

(C) बायोगैस CH4

(D) इनमें से कोई नहीं

41. अति सूक्ष्म कण किस तरह के हैं प्रकाश को प्रकीर्ण करता है  –

(A) लाल

(B) पीला

(C) नीला

 (D) बैंगनी

42. इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्रम है?

(A) प्राकृतिक स्पेक्ट्रम

(B) कृत्रिम स्पेक्ट्रम

(C) दोनों प्रकार के स्पेक्ट्रम

(D) सभी कथन सत्य

43. मानव नेत्र दो हैं अतः इनका दृष्टि क्षेत्र होगा

(A) 180°

(B) 150°

(C) 160°

(D) 120°

44. महासागरों में ऊर्जा उपलब्धता के रूप में हैं:

(A) सागरीय तापीय ऊर्जा

(B) ज्वारीय ऊर्जा

(C) तरंग ऊर्जा

(D) उपर्युक्त सभी

45. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है वह –

(A) 220V पर दिष्ट धारा होती है।

(B) 12V पर दिष्ट धारा होती है

(C) 220V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है

(D) 12V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है

46. प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति कितनी है ?

(A) 100 Hz

(B) 40Hz

(C) 50 Hz

(D) 60हज़ार

47. विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव की खोज किसने किया था ?

(A) फैराडे

(B) ओस्टैंड

(C) ऐम्पियर

(D) बोर

48. फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम में अंगूठा किसकी दिशा को संकेत करता है?

(A) धारा का

(B) चुम्बकीय क्षेत्र का

(C) बल का

(D) इनमें से कोई नहीं

49. पेशियों के शिथिल होने पर अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी लगभग होती है – 

(A) 3.5 cm

(C) 4.2 cm

(B) 2.5 cm

(D) 2.7cm

50. किसी नाभिकीय विखण्डन में मुक्त ऊर्जा का परिणाम होता है:

(A) 1MeV

(B) 10eV.

(C) 200MeV

(D) 10KeV

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!