सीएम आदित्यनाथ योगी ने खुलकर विरोध किया चीन को

 

सीएम आदित्यनाथ योगी ने चीन का नाम लेकर जो बात कही आज पूरी दुनिया को सुननी चाहिए

Modi

 

आदित्यनाथ योगी का बहुत बड़ा एलान

 उन्होंने कहा कि वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की योजना ने प्रदेश को एक एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित कर दिया है|

Factory

             आपको बता दें कि जिस वक़्त कोरोना की वजह से पूरी दुनिया  की बड़ी कंपनियां चीन को छोड़ रही है ठीक उसी वक्त भारत उन कंपनियों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन गया है कई बड़ी कंपनियों ने चीन में अपने प्लांट बंद कर दिए हैं और वो भारत में आ रही है!

Factory

               ये कहना गलत नहीं होगा कि चीन से अब पसंदीदा मनु फैक्चरिंग हब का टंगा छीन सकता है!  खुद उत्तर प्रदेश में कई बड़ी विदेश कंपनियां निवेश कर रही है!

 आदित्यनाथ योगी ने कहा कि अब दुनिया में चीन नहीं बल्कि भारत निवेश का  सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन होगा  सीएम योगी ने कहा कि दुनिया को चीन पर भरोसा नहीं हैं!

      योगी ने इसी को लेकर चीन को घेर लिया  |

   आइए उनका बयान देखिए  :- प्रदेश की वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की योजना ने आज उत्तर प्रदेश को एक्सपोर्ट के रएक हॉब के रूप में स्थापित किया!

Yogi

  156000 करोड रुपए से अधिक की एक्सपोर्ट आज के दिन पर उत्तर प्रदेश अपने परंपरा के रूप में उत्पादो के माध्यम से कर रहा है !

आज उत्तर प्रदेश देश के अंदर इलेक्ट्रॉनिक, मनुफैक्चरिंग के सबसे बड़े हब के रूप में स्थापित हो रहा है! कोरोना कालखंड में भी जीवन और जीविता को बचाने के साथ उत्तर प्रदेश के अंदर हम लोग नए निवेश की संभावनाओं को आगे बढ़ा सके |

       देश का पहला डिस्प्ले यूनिट हम लोग उत्तर प्रदेश के अंदर चीन से ले करके आएंगे ! चीन में था पहले लेकिन चीन के प्रति दुनिया भर में अविश्वास का परिणाम आज वहां से निवेश उठ उठ करके दुनिया की तरफ जब भाग रहा है तो उसमें से देश का पहला डिस्प्ले यूनिट और उत्तर प्रदेश के अंदर ला कर के हम लोगो ने सफलतापूर्वक उससे अपना प्रोडक्शन भी प्रारंभ कर दिया है

    अब चीन दुनिया के अंदर निवेश  के किस्मत से डेस्टिनेशन के रूप में नहीं बल्कि दुनिया के अंदर भारत निवेश का सबसे अच्छा डेस्टिनेशन होगा

Flage

   यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में साकार हुआ है!

 और उत्तर प्रदेश भारत के अंदर सबसे बड़ा डेस्टिनेशन होगा यह उत्तर प्रदेश आप की दिशा में कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा |

 

Yogi इस नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आदित्यनाथ योगी से मिलकर इस योजना को सफल कर दिए!

 

 अधिक जानकारी के लिए👉 Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!