Navoday ka result kab aayega|JNVST Result 2023 class 6 date|

JNVST CLASS 6 RESULT 2023

 

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हर साल जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए लाखों बच्चे प्रवेश परीक्षा देते हैं। इस बार भी लाखों छात्र ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा दिया है और सभी छात्रों को अपने अपने रिजल्ट का इंतजार है तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आज आपको सारी जानकारी रिजल्ट को लेकर देने वाला हूं। जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के लिए 29 अप्रैल 2023 को आयोजित किया गया था। जितने भी छात्र नवोदय विद्यालय का एंट्रेंस एंट्रेंस एग्जाम दिए हैं अभी अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा और आप लोग कैसे चेक कर पाएंगे(JNV class 6 result 2023)

 

 

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट चेक

जो भी छात्र या छात्रा 29 अप्रैल 2023 को नवोदय विद्यालय के द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे अपना परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर(navoday.gov.in) अपना रिजल्ट देख सकते हैं रिजल्ट के आते ही छात्र-छात्राओं के चयन के दौरान दस्तावेज की पूरी जांच की जाएगी

 

(Jawahar Navodaya vidyalaya Entrance Exam) के प्रवेश परीक्षा में देशभर से लाखों छात्रों ने भाग लिया था। इस परीक्षा के माध्यम से 52880 परीक्षार्थियों का चयन किया जाएगा और यह परीक्षा देशभर में सभी 661 नवोदय विद्यालयों के लिए आयोजित की गई है।

 

 

JNV Result 2023 कैसे देखे 

. रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशयल वेबसाइट navoday.gov.in पर क्लिक करें जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है

. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपना रोल नंबर और पासवर्ड में जन्मतिथि को भरें (22/07/2007 ऐसे पासवर्ड डालना है)

. इस प्रकार आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे अगर आप सिलेक्ट हुए होंगे तो आपक रिजल्ट में Provisionally Selected दिखेगा और अगर आप नहीं सिलेक्ट हुए होंगे तो (Not Selected in Main List) Show करेगा।

Check Result  Link 1
Category  कटऑफ मार्क्स
General  90%
OBC 86%
SC 77%
ST 80%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!