ब्याज माफिया से त्रस्त था परिवार कर्ज बना गले की फांस, मां, पत्नी और दो बच्चों समेत दे दी जान
शनिवार देर रात को बताया जा रहा है की विद्यापति प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुरदक्षिण वार्ड नं 04 के निवासी 35 साल के मनोज झा व्यापार बढ़ाने के लिए ब्याज माफिआओं से कर्जा लिया था, लेकिन वह समय पर ब्याज नहीं चुका पा रहा था. उनकी धमकियों से परेशान होकर शनिवार देर रात किसी समय उसने अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों सहित सामूहिक खुदकुशी की फांसी लगा ली. ब्याज माफिआओं से परेशान एक परिवार ने सामूहिक खुदकुशी कर ली.. मममम ने भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें
यदि आप भी चाहते हैं कि हम कर ले तो अपना बैकग्राउंड देख कर ले! पहले अपना मंथली इनकम देख ले उसके बाद उस हिसाब से कर ले ताकि आप आसानी से उसे चुकता कर सके !