चेतावनी! चेतावनी! चेतावनी!
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पालतू कुत्ते पालने वालों को दे दी चेतावनी है कि सड़कों पर पालतू कुत्ते गंदगी ना फैलाएं इसका ध्यान उसके मालिक को रखनी है
इतना ही नहीं लोग अपने पेट का रजिस्ट्रेशन कराएं और उन्हें वैक्सीन लगवाए !
तमाम माफियाओं को बुलडोजर से शुद्ध करने के बाद माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अब सड़कों के शुद्धिकरण का अभियान छेड़ दिया है उन्होंने पेट रखने वाले को हिनायत दिया है कि पालतू कुत्ते सड़क पर गंदगी ना फैलाएं इसका सभी को ध्यान रखना होगा उन्होंने पेट रखने वाले का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश देते हुए उसे वैक्सीनेशन भी लगवाने का आदेश दिया है!
मुख्यमंत्री ने नगर निगम समेत अन्य जिम्मेदार ध्यान देने के साथ करवाई करने के लिए कहाँ हैं! मुख्यमंत्री योगी ने सड़को पर अतिक्रमण को गंभीर चुनौती मानते हुए, निगम प्रसाशन को निर्देश दिया हैं कि वो व्यापार मंडल के साथ बातचीत कर इसका समाधान सुनिश्चित कराये!
उन्होंने पालन विभाग के नोडल ऑफिसर को फिल्ड में जाने का निर्देश देते हुए कहा हैं कि अब बस स्ट्रैण्ड ऑटो रिक्सा स्टैंड पर कोई टैक्स नहीं लगेगा यदि कोई लेता हैं तो उसपर कानूनी कार्यवाई कराया जायेगा और वो दंड के भागी होगा |
तो आप सब से उम्मीद हैं कि अगर कोई टैक्स ले तो पुलिस में जरूर कम्प्लेन करें!
अधिक जानकारी के लिए👉 Click Here