वाटर पार्क में नहाते हुए एक युवक की हुई मौत!
भारत देश के बिहार राज्य के फुलवरिया जिला के छपवा ग्राम में स्थित वाटर पार्क में एक साथ 8 बच्चे का स्नान कर रहे थे, उसमें से तीन नहा कर बाहर निकल चुके थे तथा पांच पानी के अंदर थे!
एक लड़की स्विमिंग पूल से फिसलते हुए आई और पानी में स्थित बच्चे के सिर से जोरदार टकरा गई |
बच्चा मारे दर्द के कारण तड़पते हुए एवं फटने की वजह से ब्लड से लहूलुहान होकर पानी के अंदर बहुत देरो तक तड़पता रहा!
तभी वाटर पार्क में स्थित चार बच्चे ने जल्दी से जाकर उसको उठाया तभी पता चला कि उसका सर फूट चुका है और पानी में ही बहुत ज्यादा लहूलुहान हो चुका है और दर्द के कारण पानी से बाहर निकालते निकालते उसकी मौत हो गई!
साथ ही जो लड़की उस से टकराई थी वह भी बुरी स्थिति में थी उसे भी सर में चोट आया था पर बालों की वजह से वह बच गई वह भी बहुत दिनों तक तड़पने लगी
जब लोगों ने देखा कि उस बच्चे की मौत हो गई तो ठीक पश्चात उस लड़की को बिना देर किए हुए एक गाड़ी में बैठकर नजदीकी हॉस्पिटल में ऐड कराया गया और उसकी इलाज हुई!
तो दोस्तों इस न्यूज़ के माध्यम से मैं आपको बताना चाहता हूं कि यदि आप वाटर पार्क में नहा रहे होते हैं तो कृपया स्विमिंग पूल से दूरी बनाए रखें क्योंकि क्या पता स्पीड में आकर अगला टक्कर किसी और से हो जाए
अधिक जानकारी के लिए 👉 Click Here